Manipur Violence: मणिपुर में बवाल के बीच गोली लगने से सेना का जवान घायल, नहीं थम रहा हिंसा का दौर
Manipur Violence: मणिपुर में पिछले करीब डेढ़ महीने से लगातार हिंसा जारी है, मेइती और कुकी समुदाय के बीच शुरू हुई इस लड़ाई ने अब बड़ा रूप ले लिया है. राज्य में भारी सुरक्षाबल तैनात है.
![Manipur Violence: मणिपुर में बवाल के बीच गोली लगने से सेना का जवान घायल, नहीं थम रहा हिंसा का दौर Manipur violence Army soldier injured in firing Imphal west sustained Gun Shot Wound operations are in progress Manipur Violence: मणिपुर में बवाल के बीच गोली लगने से सेना का जवान घायल, नहीं थम रहा हिंसा का दौर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/19/9cd9bdc8284ab61dc46ad448e80921961687159077012356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Violence: मणिपुर में पिछले करीब डेढ़ महीने से लगातार हिंसा की आग भड़क रही है. दो समुदायों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच अब एक बार फिर गोलीबारी की खबर सामने आई है, जिसमें सेना का एक जवान घायल हुआ है. इंफाल वेस्ट में हुई फायरिंग के दौरान सेना के जवान को गोली लगी, भारतीय सेना की तरफ से ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई है. हालांकि घायल जवान की हालत स्थित बताई जा रही है.
सेना ने ट्विटर पर दी जानकारी
दरअसल मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा के बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सेना के जवान भी मौके पर मौजूद हैं. इसके बावजूद रोजाना हिंसा और हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच हिंसाग्रस्त इलाके में तैनात सेना के जवान को गोली लगी. इसे लेकर सेना की तरफ से ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने बताया- "18 जून की देर रात कांतो सबल से चिंगमंग गांव की तरफ अचानक से गोलीबारी शुरू हुई. इलाके में ग्रामीणों की मौजूदगी को देखते हुए सेना के जवानों ने इसका जवाब दिया. इस दौरान सेना के एक जवान को गोली लगी और वो घायल हो गया. जिसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थित है."
𝘼𝙧𝙢𝙮 𝙎𝙤𝙡𝙙𝙞𝙚𝙧 𝙄𝙣𝙟𝙪𝙧𝙚𝙙 𝙞𝙣 𝙐𝙣𝙥𝙧𝙤𝙫𝙤𝙠𝙚𝙙 𝙁𝙞𝙧𝙞𝙣𝙜 𝙞𝙣 𝙄𝙢𝙥𝙝𝙖𝙡 𝙒𝙚𝙨𝙩
— SpearCorps.IndianArmy (@Spearcorps) June 19, 2023
Armed miscreants resorted to unprovoked firing from Kanto Sabal towards Chingmang village during night of 18/19 June. Army Columns resorted to controlled retaliatory fire… pic.twitter.com/KFtF7jWnwu
हजारों लोगों को छोड़ना पड़ा है घर
मणिपुर में करीब एक महीने पहले मेइती और कुकी समुदाय के बीच भड़की जातीय हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घायल हुए हैं. इसके अलावा इस हिंसा की आग के चलते हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. दोनों ही समुदाय एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा विपक्षी दल इस मामले को जमकर उछाल रहे हैं, विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर जा रहे हैं, जबकि भारत का एक हिस्सा हिंसा की आग में जल रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)