Manipur Violence: मणिपुर में पिछले करीब डेढ़ महीने से लगातार हिंसा की आग भड़क रही है. दो समुदायों के बीच शुरू हुई इस लड़ाई में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच अब एक बार फिर गोलीबारी की खबर सामने आई है, जिसमें सेना का एक जवान घायल हुआ है. इंफाल वेस्ट में हुई फायरिंग के दौरान सेना के जवान को गोली लगी, भारतीय सेना की तरफ से ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी गई है. हालांकि घायल जवान की हालत स्थित बताई जा रही है. 


सेना ने ट्विटर पर दी जानकारी
दरअसल मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा के बाद भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. सेना के जवान भी मौके पर मौजूद हैं. इसके बावजूद रोजाना हिंसा और हत्याओं की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच हिंसाग्रस्त इलाके में तैनात सेना के जवान को गोली लगी. इसे लेकर सेना की तरफ से ट्वीट किया गया, जिसमें उन्होंने बताया- "18 जून की देर रात कांतो सबल से चिंगमंग गांव की तरफ अचानक से गोलीबारी शुरू हुई. इलाके में ग्रामीणों की मौजूदगी को देखते हुए सेना के जवानों ने इसका जवाब दिया. इस दौरान सेना के एक जवान को गोली लगी और वो घायल हो गया. जिसे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थित है."






हजारों लोगों को छोड़ना पड़ा है घर
मणिपुर में करीब एक महीने पहले मेइती और कुकी समुदाय के बीच भड़की जातीय हिंसा में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और सैकड़ों घायल हुए हैं. इसके अलावा इस हिंसा की आग के चलते हजारों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा है. दोनों ही समुदाय एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसके अलावा विपक्षी दल इस मामले को जमकर उछाल रहे हैं, विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी विदेश दौरे पर जा रहे हैं, जबकि भारत का एक हिस्सा हिंसा की आग में जल रहा है. 




ये भी पढ़ें - जानलेवा हीटवेव! तीन राज्यों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत, यूपी का आंकड़ा डराने वाला