Manipur Violence: क्या हालात में सुधार आया? राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को असम के सीएम हिमंत ने बताया- वन डे एपिसोड
Manipur Violence: तकरीबन दो महीनों से नॉर्थ-ईस्ट का राज्य मणिपुर जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. राज्य में शांति बहाल करने के लिए सैन्यबलों की तैनाती से लेकर हरसंभव कोशिशें की जा रही हैं.
Manipur Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने निशाना साधा है. असम के सीएम ने गुरुवार (29 जून) को कहा कि राहुल गांधी का मणिपुर दौरा राज्य की गंभीर स्थिति में कोई सुधार नहीं लाएगा. उन्होंने इस दौरे को एक दिन का मीडिया कवरेज बताया.
राहुल गांधी गुरुवार को हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर के दौरे पर पहुंचे थे. जहां पुलिस ने उन्हें सड़क के रास्ते चुराचांदपुर जाने की जगह हेलीकॉप्टर से जाने को कहा था. पुलिस ने हिंसा भड़कने की आशंका जाहिर की थी. वहीं, पुलिस की चेतावनी को कांग्रेस ने नकारते हुए बीजेपी की गंदी राजनीति का खेल करार दिया.
यात्रा का इस्तेमाल मतभेदों को बढ़ाने के लिए- सीएम हिमंत
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि मणिपुर की स्थिति को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार हालात को काबू में लाने की कोशिश कर ही हैं. उन्होंने कहा कि वहां किसी सियासी नेता (राहुल गांधी) के जाने की जरूरत नहीं है, वो इस मामले का कोई हल नहीं निकालेंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि अगर उनके दौरे से कोई सकारात्मक नतीजा मिलता है तो ये अलग बात है, अन्यथा ये एक दिन का मीडिया हाइप है... वन डे एपिसोड है.
उन्होंने कहा कि हमें राज्य की इस दुखद स्थिति से किसी तरह का सियासी लाभ नहीं लेना चाहिए. हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए कहा कि मणिपुर के हालात सहानुभूति के जरिए मतभेदों को खत्म करने की मांग करती है. उन्होंने आगे कहा कि किसी राजनीतिक नेता के लिए अपनी तथाकथित यात्रा का इस्तेमाल मतभेदों को बढ़ाने के लिए करना देश के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि मणिपुर के दोनों समुदायों ने ऐसे प्रयासों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है.
बीजेपी कार्यालय पर इकट्ठा हुई भीड़
मणिपुर की राजधानी इंफाल में बीजेपी के कार्यालय के पास गुरुवार को लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कई राउंड आंसू के गोले दागे. इसके बाद कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई.
ये भी पढ़ें: