(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, इंफाल की DM यूनिवर्सिटी के पास बम धमाके में एक शख्स की मौत
Manipur Bomb Blast: मणिपुर की राजधानी इंफाल में कई जगहों पर ताजा हिंसा हुई है. बम ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य जगहों और आगजनी और तोड़फोड़ की गई है.
Manipur Blast: पिछले साल (2023) के मई महीने से जातीय हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर में एक बार फिर हिंसा हुई है. इंफाल में डीएम यूनिवर्सिटी परिसर के पास शुक्रवार (23 फरवरी) देर रात हुए विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की जानकारी पुलिस ने शनिवार (24 फरवरी) को दी.
पुलिस ने कहा कि इंफाल पश्चिम जिले में डीएम यूनिवर्सिटी परिसर के पास एक शक्तिशाली बम, जिसके इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) होने का संदेह है, विस्फोट हो गया, जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उनमें से एक की बाद में चोटों के कारण मृत्यु हो गई. यह विस्फोट मणिपुर के प्रमुख छात्र संगठन ऑल मणिपुर स्टूडेंट्स यूनियन (एएमएसयू) के कार्यालय के पास हुआ.
अभी खबर नहीं किसने किया विस्फोट
न्यूज़ एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि विस्फोट के लिए कौन सा संगठन या कौन जिम्मेदार है. विस्फोट का प्रभाव शहर के कुछ हिस्सों से सुना गया था. सूचना के बाद सुरक्षा बल तुरंत इलाके में पहुंचे और अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया. इस बीच एक नागरिक समाज संगठन के परिसर में भी आगजनी और गोलीबारी की भी खबर है.
घायलों को इलाज के लिए राज मेडिसिटी अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल के अधिकारी ने बताया कि दो घायल लोगों को अस्पताल लाया गया था. उनकी पहचान 24 साल के सलाम माइकल और 24 साल के ओइनम केनेगी के तौर पर हुई. दोनों ही बिष्णुपुर जिले से थे. इलाज के दौरान ओइनम की मौत हो गई.
कई और जगहों पर हिंसा की खबरें
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक शिवकांत के नेतृत्व में इंफाल पश्चिम की पुलिस टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंची. अब तक हमलावरों की पहचान नहीं हो पाई है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बीच इंफाल पश्चिम जिले के लाम्फेलपत से एक और हिंसा की घटना सामने आई है. कुछ अज्ञात लोगों ने नागरिक समाज संगठन, यूनाइटेड कमेटी मणिपुर के ऑफिस में आग लगा दी. देर रात इंफाल पूर्वी जिले में एक स्कूल के प्रशासनिक खंड में भी तोड़फोड़ और आगजनी की खबर है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अज्ञात लोगों ने परिसर में खड़ी एक गाड़ी भी जला दी.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मणिपुर के इंफाल पूर्व जिले में सुरक्षा बलों और भीड़ के बीच झड़प हो गई थी. घटना में एक शख्स की मौत हुई.
ये भी पढ़ें:जया बच्चन नहीं ये हैं राज्यसभा के सबसे अमीर उम्मीदवार, एमपी से बीजेपी उम्मीदवार के पास सबसे कम संपत्ति