'निर्भया जैसी स्थिति नहीं है...', जब मणिपुर हिंसा पर सुनवाई के दौरान बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़, बंगाल का जिक्र आने पर भी की टिप्पणी
Manipur Violence Supreme Court: सीजेआई की तरफ से पूछा गया कि मणिपुर को केंद्र सरकार की तरफ से क्या रिलीफ पैकेज दिया गया गया है, तो इस पर एसजी ने कहा कि हम इस मामले पर बाद में जवाब देंगे.
!['निर्भया जैसी स्थिति नहीं है...', जब मणिपुर हिंसा पर सुनवाई के दौरान बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़, बंगाल का जिक्र आने पर भी की टिप्पणी Manipur Violence Case Supreme Court CJI DY Chandrachud says This is not a situation like Nirbhaya dealing with unprecedented nature crime 'निर्भया जैसी स्थिति नहीं है...', जब मणिपुर हिंसा पर सुनवाई के दौरान बोले CJI डीवाई चंद्रचूड़, बंगाल का जिक्र आने पर भी की टिप्पणी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/b80a492a59d6490fa6f4261fa988d4a11690802545833356_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Supreme Court on Manipur Violence: मणिपुर हिंसा के बीच सामने आए महिलाओं के एक वीडियो को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए करीब एक हफ्ते का वक्त दिया था. जिसके बाद चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले पर सरकार को कड़ी फटकार लगाई है. चीफ जस्टिस ने आप इस बात का हवाला देकर पल्ला नहीं झाड़ सकते हैं कि देश के बाकी राज्यों में भी महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. इसके अलावा सीजेआई चंद्रचूड़ ने ये भी कहा कि ये मामला निर्भया जैसा नहीं है, ये एक अलग तरह का मामला है.
निर्भया से अलग मामला- सीजेआई
सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि पीड़ितों के बयान हैं कि उन्हें पुलिस ने भीड़ को सौंपा था. ये निर्भया जैसी स्थिति नहीं है, जिसमें एक बलात्कार हुआ था, वो भी काफी भयावह था लेकिन इससे अलग था. यहां हम प्रणालीगत हिंसा से निपट रहे हैं, जिसे आईपीसी एक अलग अपराध मानता है.
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछे सवाल
जब सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि इस मामले पर हमें और जानकारी की जरूरत है, सैद्धांतिक आधार पर चीजों को नहीं देखा जा सकता है. इस पर सीजेआई ने कहा कि हमारे पास वक्त खत्म हो रहा है. इस मामले को तीन महीने बीत गए. इसका मतलब है कि सबूत नष्ट किए जा रहे हैं. मैंने अखबार में पढ़ा कि दो चश्मदीदों गवाहों की हत्या कर दी गई. जब सीजेआई की तरफ से पूछा गया कि मणिपुर को केंद्र सरकार की तरफ से क्या रिलीफ पैकेज दिया गया गया है, तो इस पर एसजी ने कहा कि हम इस मामले पर बाद में जवाब देंगे.
बाकी राज्यों का तर्क देने पर सीजेआई ने लगाई फटकार
इस दौरान बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी और एडवोकेट बांसुरी स्वराज ने सीजेआई के सामने देशभर में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध का जिक्र कर दिया. उन्होंने कहा कि पूरे देश में बेटियों की रक्षा करनी है. सिर्फ मणिपुर ही नहीं बल्कि पश्चिम बंगाल और बीकानेर में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं. इस पर सीजेआई चंद्रचूड़ ने सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि "क्या आप ये कहना चाहते हैं कि या तो सभी महिलाओं की रक्षा करें या फिर किसी की भी नहीं करें."
बांसुरी स्वराज को जवाब देते हुए सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि यहां, हम एक ऐसी चीज से निपट रहे हैं जो अभूतपूर्व प्रकृति की है. मणिपुर के लिए आपके पास क्या सुझाव हैं? इस पर जवाब दें... इसके बाद बांसुरी स्वराज ने पश्चिम बंगाल में महिला को नग्न घुमाने के मामले का जिक्र किया तो सीजेआई ने कहा कि इस मामले को बाद में देखेंगे, अभी मणिपुर पर सुनवाई करते हैं.
ये भी पढ़ें - Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं से बर्बरता मामले में CJI का सरकार से सख्त सवाल, '14 दिनों तक कुछ क्यों नहीं हुआ?'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)