Manipur Violence: सुरक्षा पर उठे सवाल तो SC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, सरकार ने कहा- हालात सुधर रहे हैं
SC On Manipur violence: सुप्रीम कोर्ट छुट्टियों के बाद सोमवार से खुल गया. पहला मामला मणिपुर हिंसा से संबंधित आया, जिसे चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की पीठ ने 10 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
![Manipur Violence: सुरक्षा पर उठे सवाल तो SC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, सरकार ने कहा- हालात सुधर रहे हैं Manipur violence CJI Hear petitions on Security situation SC directed State government to file fresh status report Manipur Violence: सुरक्षा पर उठे सवाल तो SC ने मांगी स्टेटस रिपोर्ट, सरकार ने कहा- हालात सुधर रहे हैं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/03/af08487cfd6b23d26afb0a5951f14a5a1688385820269694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
SC To Hear Manipur Violence Petitions: मणिपुर हिंसा को लेकर दायर याचिकाओं पर सोमवार (3 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर सरकार को पुनर्वास सुनिश्चित करने, कानून और व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी वाली एक ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया. चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जज पी एस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने इस मुद्दे पर याचिकाओं को 10 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है.
राज्य सरकार की ओर से पेश सॉलीसिटर जनरल तुषार मेहता से पीठ ने ताजा स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा. पीठ ने कहा, 'इसमें पुनर्वास शिविरों, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए गए कदम और हथियारों की बरामदगी जैसे विवरण होने चाहिए.' एक संक्षिप्त सुनवाई में, शीर्ष विधि अधिकारी ने सुरक्षा बलों की तैनाती और कानून व्यवस्था की हालिया स्थिति का विवरण दिया. उन्होंने कहा कि राज्य में कर्फ्यू की अवधि अब 24 घंटे से घटाकर पांच घंटे कर दी गयी है.
मणिपुर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं
एसजी मेहता के मुताबिक, राज्य में पुलिस, इंडियन रिजर्व बटालियन और सीएपीएफ की 114 कंपनियां भी तैनात हैं. उन्होंने कहा कि कुकी समूहों की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कॉलिन गोंजाल्वेज को चाहिए कि वह मामले को 'सांप्रदायिक रंग' नहीं दें. गोंजाल्वेज ने तर्क दिया कि उग्रवादी एक समाचार कार्यक्रम में आए और कहा कि वे 'कुकी समूहों का सफाया कर देंगे' लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि कुकी समूहों के खिलाफ हिंसा 'राज्य की ओर से प्रायोजित' थी.
सुप्रीम कोर्ट के पास मणिपुर की स्थिति को लेकर कई याचिकाएं हैं. इनमें सत्तारूढ़ बीजेपी के एक विधायक की ओर से दायर याचिका शामिल है जिसमें मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई है.
एक दूसरी याचिका में पूर्वोत्तर राज्य में हुई हिंसा की जांच एसआईटी (विशेष जांच दल) से कराने की मांग की गई है. यह याचिका एक आदिवासी गैर सरकारी संगठन की ओर से दायर की गई है.
17 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
गैर सरकारी संगठनों में से एक, 'मणिपुर ट्राइबल फोरम' ने राज्य में अल्पसंख्यक कुकी आदिवासियों के लिए सेना सुरक्षा और उन पर हमला करने वाले सांप्रदायिक समूहों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मांग करते हुए शीर्ष अदालत का रुख किया है.
जस्टिस सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली अवकाश पीठ ने 20 जून को याचिका पर तत्काल सुनवाई से इनकार करते हुए कहा कि यह कानून और व्यवस्था का मुद्दा है जिसे प्रशासन को देखना चाहिए.
एनजीओ की ओर से पेश गोंजाल्वेज ने कहा कि प्रदेश सरकार के आश्वासन के बावजूद राज्य में जातीय हिंसा में 70 आदिवासी मारे गए हैं. सॉलीसिटर जनरल ने तत्काल सुनवाई के अनुरोध का विरोध करते हुए कहा था कि सुरक्षा एजेंसियां हिंसा रोकने और सामान्य स्थिति बहाल करने की पूरी कोशिश कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि बहुसंख्यक मेइती समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के मणिपुर हाई कोर्ट के आदेश से संबंधित मुख्य मामला सुप्रिम कोर्ट में 17 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
अब तक झड़पों में कई लोगों की जा चुकी है जान
राज्य में मेइती और कुकी समुदायों के बीच झड़पों में 120 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. पहली बार हिंसा तीन मई को तब भड़की जब मेइती समुदाय की अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में राज्य के पहाड़ी जिलों में जनजातीय एकजुटता मार्च आयोजित किया गया था.
मणिपुर की आबादी में मेइती समुदाय के लोगों की संख्या लगभग 53 प्रतिशत है और वे ज्यादातर इम्फाल घाटी में रहते हैं. जनजातीय नगा और कुकी आबादी का हिस्सा 40 प्रतिशत है और वे पहाड़ी जिलों में रहते हैं.
मणिपुर हाई कोर्ट के 27 मार्च को दिए गए आदेश में राज्य सरकार को बहुसंख्यक समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग पर चार सप्ताह के भीतर केंद्र के पास सिफारिश भेजने को कहा गया था.
ये भी पढ़ें- NCP Crisis: सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर शरद पवार लेंगे एक्शन? बेटी सुप्रिया सुले ने ट्वीट कर की ये मांग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)