Kamal Nath On Manipur Violence: मध्य प्रदेश में कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी पर हमला किया है. साथ ही विधानसभा चुनावों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लिया. उन्होंने रविवार (06 अगस्त) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि कांग्रेस अगर विरोध कर रही है तो कोई वजह होगी.


मणिपुर के मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने कहा, “अगर हम विरोध कर रहे हैं तो कोई न कोई कारण होगा. आज मणिपुर की बात क्यों नहीं होती? मणिपुर में क्या हो रहा है. आपके पास पूरी ऑर्मी, गवर्नर, सरकार, पारा मिलिट्री फोर्स सबकुछ तो है.” वहीं प्रधानमंत्री को लेकर उन्होंने कहा कि जो भी जो काम कर रहा है, वो जनता को दिख जाएगा. अंत में फैसला जनता के हाथ में है.


शिवराज सिंह चौहान पर साधा निशाना


वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “शिवराज सिंह जितना भी प्रलोभन दे दें, झूठी घोषणाएं कर लें लेकिन आम जनता समझ गई है कि चार महीने पहले ही उनको ये सब सूझता है. ये चुनाव पार्टी का नहीं है, मध्यप्रदेश के भविष्य का है.” इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने बिजली के मुद्दे पर शिवराज सरकार को घेरा.


बिजली के मुद्दे पर क्या बोले कमलनाथ?


कमलनाथ ने टवीट कर कहा, "डबल इंजन की बीजेपी सरकार ने पहले से ही महंगाई से त्रस्त मध्यप्रदेश की जनता पर बढ़े हुए बिजली बिलों से महंगाई का डबल वार किया है. अब मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि बढ़े हुए बिलों की जांच कराएंगे. सच तो ये है कि जब तक वो जांच कराएंगे तब तक वो चले जाएंगे."


कमलनाथ ने आगे कहा, "सच्चाई ये है कि बीजेपी न तो जनविश्वास का 'जेनरेशन' कर पा रही है, न विकास का ट्रांसमिशन और न ही कल्याणकारी योजनाओं का सच्चे जरूरमंद लोगों तक डिस्ट्रीब्यूशन कर पा रही है. दरअसल भ्रष्टाचार के लगातार बढ़ते जाने की वजह से बीजेपी के दिखावटी सुशासन का ट्रांसफार्मर उड़ गया है. अब उल्टे जनता ही बीजेपी को आगामी चुनावों में करेंट देने के लिए तैयार बैठी है. बिजली के बढ़े बिल बीजेपी की बत्ती गुल कर देंगे."


ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कमलनाथ ही होंगे मुख्यमंत्री उम्मीदवार, घूम-घूम कर ये घोषणा क्यों कर रहे हैं दिग्विजय सिंह?