Manipur Violence: हिंसा प्रभावित मणिपुर में राज्य सरकार और सेना के सहयोग से शांति बहाल करने की कोशिशें लगातार की जा रही हैं. इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर के ताजा हालात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल खड़े किए हैं. खरगे ने कहा कि अगर पीएम मोदी को सच में मणिपुर की चिंता है तो सबसे पहले मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाना चाहिए.


मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार का कोई भी प्रोपेगेंडा मणिपुर की स्थिति से निपटने में उनकी 'घोर विफलता' को छुपा नहीं सकता है. खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा, ''ऐसी खबर चल रही है कि आखिरकार मणिपुर पर गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी जी से बात की है. पिछले 55 दिनों से मोदी जी ने मणिपुर पर एक शब्द नहीं कहा. पूरा देश उनकी 'मणिपुर की बात' सुनने का इंतज़ार कर रहा है.''


खरगे ने की ये मांग



  • अगर मोदी जी सही में मणिपुर के बारे में कुछ भी सोचते हैं तो सबसे पहले अपने मुख्यमंत्री को बर्खास्त कीजिए.

  • उग्रवादी संगठनों व असामाजिक तत्वों से चुराए हुए हथियार जब्त करें.

  • सभी पक्षों से बातचीत शुरू करें और साझा राजनैतिक रास्ता निकाला जाए.

  • सुरक्षा बलों की मदद से ब्लॉकेड खत्म करें. राष्ट्रीय राजमार्गों को खोलकर और सुरक्षित रखकर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें.

  • प्रभावित लोगों के लिए राहत, पुनर्वास और आजीविका का पैकेज बिना देरी किए तैयार किया जाना चाहिए. घोषित राहत पैकेज अपर्याप्त है.


खरगे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बीजेपी और मोदी सरकार का कोई भी प्रोपेगेंडा, मणिपुर हिंसा में उनकी घोर विफलताओं पर पर्दा नहीं डाल सकता.


औरतें कर रही उग्रवादियों की मदद- सेना
इस बीच भारतीय सेना ने मंगलवार को कहा कि मणिपुर में महिलाओं की ओर से उग्रवादियों को भगाने की कोशिशें की जा रही हैं. इसके प्रमाण के तौर पर सेना की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया. इसमें महिलाओं को उग्रवादियों को बचाने के लिए रास्ता बंद करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, वीडियो में कई महिलाएं सेना के जवानों से जबरन उलझती हुई देखी जा सकती हैं.