(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Manipur Violence: मणिपुर पर पीएम मोदी के बयान के बाद राहुल गांधी बोले, 'हिंसा को तुरंत रोकिए, मुद्दा ये नहीं कि...'
Rahul Gandhi On Manipur Violence: मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के बीच करीब दो महीने से जारी जातीय हिंसा में अब तक कम से कम 160 लोगों की जान जा चुकी है.
Manipur Violence Update: देश को झकझोर देने वाली मणिपुर की घटना को लेकर चौतरफा निंदा की जा रही है. दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने की इस घटना को लेकर हर कोई गुस्से में है. इसी बीच विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर बीजेपी (BJP) को घेर लिया है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मणिपुर की घटना को लेकर पीएम मोदी (PM Modi) पर निशाना साधा है.
उन्होंने गुरुवार (20 जुलाई) को ट्वीट कर कहा, "प्रधानमंत्री जी, मुद्दा यह नहीं है कि यह देश के लिए शर्म की बात है. मुद्दा ये है कि मणिपुर की महिलाएं अपार पीड़ा और यातना झेल रही हैं. हिंसा को तुरंत रोकिए."
मणिपुर में महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया
मणिपुर के एक गांव में बीते मई के महीने में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाया गया था. इस मामले की वीडियो बुधवार को वायरल हुई. जिसके बाद पूरे देश में हलचल मच गई. इस घटना के मुख्य आरोपी को मणिपुर पुलिस ने वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम हुइरेम हेरोदास मैतेई (32) है और वह पेची अवांग लीकाई का रहने वाला है.
Prime Minister, the issue is not that it’s a shame for the country.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2023
The issue is the immense pain and trauma inflicted on the women of Manipur.
Stop the violence immediately.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
घटना पर देशभर में व्याप्त आक्रोश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि इस घटना से 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है. वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने इसे पूरी तरह अस्वीकार्य बताया. कोर्ट ने केंद्र और मणिपुर सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि अगर आप कुछ नहीं कर सकते तो फिर हम करेंगे.
संसद में हुआ हंगामा
संसद के मानसून सत्र में भी इस घटना को लेकर जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मणिपुर जल रहा है, महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे हैं, उन्हें निर्वस्त्र घुमाया जा रहा है और प्रधानमंत्री चुप बैठे हैं.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
NIA ने केरल में ISIS माड्यूल का किया भंडाफोड़, धार्मिक स्थलों और नेताओं पर अटैक की थी प्लानिंग