Shashi Tharoor Slams BJP: मणिपुर हिंसा मामले को लेकर विपक्ष पूरी तरह से राज्य और केंद्र सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने रविवार (23 जुलाई) को कहा कि मणिपुर की स्थिति से पता चलता है कि जब डबल इंजन वाली गाड़ी रुकती है तो क्या होता है. 


शशि थरूर ने तंज कसते हुए कहा, "दोष छोटे इंजन में नहीं है, क्योंकि डबल इंजन वाली गाड़ी सिर्फ छोटे इंजन के खराब होने से नहीं रुकेगी. इसके लिए बड़ा इंजन की सबसे ज्यादा जिम्मेदार है." यहां थरूर ने छोटा इंजन राज्य और बड़ा इंजन केंद्र सरकार के लिए इस्तेमाल किया है. 


वायरल वीडियो पर क्या बोले शशि थरूर?


थरूर ने ट्वीट किया, ''डबल इंजन से चलने वाली गाड़ी सिर्फ छोटे इंजन के खराब होने से नहीं रुकेगी. मणिपुर में माताओं-बहनों को निर्वस्त्र परेड कराने, सामूहिक बलात्कार करने की जघन्य घटना बड़े इंजन के भी फेल होने के कारण हुई है."






6 आरोपी गिरफ्तार 


यह बयान मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी नेताओं और विपक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के बीच आया है. इस घटना को लेकर राष्ट्रव्यापी आक्रोश बना हुआ है. पुलिस ने अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 


77 दिन बाद आया वीडियो


घटना के 77 दिन बाद इसका वीडियो सामने आया. दो महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि मणिपुर में राज्य सरकार पूरी तरह से विफल रही है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी आज इंफाल पहुंचीं थी. 


ये भी पढ़ें: 'जब सीएम थे, नहीं दे पाए थे साधुओं की हत्या पर जवाब', मणिपुर को लेकर उद्धव ठाकरे पर अनुराग ठाकुर का पलटवार