Manipur Violence: मणिपुर पिछले डेढ़ महीने से हिंसा की आग में जल रहा है. इसको लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा 14 जून को अमित शाह से मुलाकात करेंगे. मंत्री अमित शाह और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा मणिपुर में अशांति पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में मिलने वाले हैं.


सूत्रों के मुताबिक, सरमा बैठक में शाह को मणिपुर के हालात पर रिपोर्ट देंगे. हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में मणिपुर का दौरा किया था जहां उन्होंने इंफाल में में मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और राज्य के अन्य अधिकारियों से मुलाकात की थी. गृह मंत्री अमित शाह ने सरमा को को मणिपुर का दौरा करने और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदमों की रूपरेखा तैयार करने का काम सौंपा है.


15 जून तक लगा हुआ है बैन
मणिपुर में 3 मई से कुकी और मैतेई समुदाय के बीच हिंसा शुरू हुई थी. जो अब तक शांत होने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में जारी हिंसा में अब तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 300 से ज्यादा लोगों के घायल की खबर है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 10 जून को राज्य का दौरा किया था. राज्य  में सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. राज्य में 12 जून को इंफाल में गोलीबारी हुई थी. हिंसा के चलते मणिपुर में इंटरनेट पर 15 जून तक बैन लगा हुआ है.


सैकड़ों से ज्यादा लोगों के घर हो गए है तबाह
मणिपुर हिंसा में जानकारी के मुताबिक हिंसा से प्रभावित करीब 40,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं अभी तक हुई हिंसा में सैकड़ों से ज्यादा लोगों के घर तबाह हो गए है. कई लोग बेघर हो गए है. सरकार ने लोगों को आश्वासन दिया है कि जनता के घरों का निर्माण जल्द शुरू करेगी.


यह भी पढ़ें


Watch: ED ने कस्टडी में लिया तो रोने लगे तमिलनाडु के मंत्री सेंथिल बालाजी, अस्पताल में कराए गए भर्ती