Himanta Biswa Sarma On Manipur Violence: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही विपक्षी दलों ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार को बुरी तरह से घेरा है. कांग्रेस ने पीएम मोदी की चुप्पी पर भी कई सवाल उठाए हैं. अब इन सब आरोपों के बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने विपक्ष पर पलटवार किया है. 


असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने शुक्रवार (21 जुलाई) को कहा, "कांग्रेस मणिपुर के खिलाफ लड़ाई चला रही है क्योंकि मणिपुर को बीजेपी सरकार चला रही है. कांग्रेस पार्टी की चिंता केवल मणिपुर तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए."


'अपने राज्यों में भी ध्यान दे विपक्ष'


हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी को अपने राज्यों में महिलाओं के खिलाफ गंभीर अपराध के बारे में भी सोचना चाहिए. राजस्थान और पश्चिम बंगाल में जो कुछ चल रहा है विपक्ष को उस पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्हें मणिपुर राज्य को निशाना नहीं बनाना चाहिए. यह एक शांतिप्रिय राज्य है."


हिमंत बिस्वा सरमा का दावा 


हिमंत बिस्वा सरमा ने दावा किया, "वीडियो के खिलाफ मामला बहुत पहले दर्ज किया गया था, वीडियो उपलब्ध था लेकिन इसे संसद सत्र के दिन से पहले लीक कर दिया गया. वीडियो जारी होने की तारीख चाहे जो भी हो, घटना की निंदा होनी चाहिए, दोषी को सजा मिलनी चाहिए, इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन आपको मणिपुर राज्य और पूरे पूर्वोत्तर भारत को सामने नहीं लाना चाहिए और इसे क्षेत्र को बदनाम करने का हथियार नहीं बनाना चाहिए."


दरअसल, मणिपुर हिंसा के बीच जो चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, उसमें दो महिलाओं को जनता के सामने नग्न परेड कराते और उनका यौन उत्पीड़न करते हुए दिखाया गया है. वीडियो के खिलाफ लोगों ने व्यापक आक्रोश और कड़ी निंदा की है.


ये भी पढ़ें: 


'देश की रक्षा की, लेकिन मैं अपनी ही पत्नी को नहीं बचा सका', मणिपुर में निर्वस्त्र कर घुमाई गई महिला के पति ने बयां किया दर्द