Manipur Violence: पीएम मोदी के भारत आते ही मुलाकात करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, मणिपुर हिंसा पर होगी चर्चा
Manipur Violence Issue: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वदेश लौटते ही गृह मंत्री अमित शाह उनसे मुलाकात कर सकते हैं, जिसमें मणिपुर हिंसा को लेकर चर्चा हो सकती है.
Manipur Violence: मणिपुर की मौजूदा स्थिति पर चर्चा करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार (24 जून) को दिल्ली में सर्वदलीय बैठक की थी. यह बैठक गृह मंत्री ने ही बुलाई थी.
इस बीच एबीपी न्यूज़ के सूत्रों को जानकारी मिली है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत लौटते ही गृह मंत्री अमित शाह सोमवार (26 जून) को उनसे मुलाकात कर सकते हैं. अमित शाह मणिपुर की स्थिति से पीएम मोदी को अवगत कराएंगे.
मणिपुर के मुख्यमंत्री के साथ शाह की बैठक
मणिपुर की स्थिति के मद्देनजर गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार (25 जून) को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के साथ भी बैठक की. इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है. बीरेन सिंह ने गृह मंत्री शाह को राज्य की स्थिती से अवगत कराया है. मुलाकात के बाद सीएम बीरेन सिंह मणिपुर हाउस पहुंचे.
इससे पहले हुई सर्वदलीय बैठक
शनिवार को सर्वदलीय बैठक के लिए अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एक ही गाड़ी में संसद पहुंचे थे. बैठक संसद के पुस्तकालय सभागार में हुई, जिसमें जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी नेता पिनाकी मिश्र, मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास समेत अन्य नेता शामिल हुए थे.
मणिपुर हिंसा और उसकी वजहों के बारे में हुई चर्चा
इस बैठक में केंद्र सरकार ने सभी दलों के नेताओं को मणिपुर हिंसा और उसकी वजहों के बारे में ब्रीफ किया. अमित शाह ने मई की शुरुआत में हिंसाग्रस्त राज्य की चार दिवसीय यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने शांति की अपील की थी और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी.
बैठक में अमित शाह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर मणिपुर में शांति बहाल करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने संवेदनशीलता के साथ और अराजनीतिक तरीके से मणिपुर में शांति बहाली के लिए अपने सुझाव दिए और भारत सरकार खुले मन से इन सुझावों पर विचार करेगी."