Manipur Violence: 'अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करे केंद्र', मणिपुर की राज्यपाल से मुलाकात कर बोली कांग्रेस- सरकार पर बनाएंगे दबाव
INDIA Delegations In Manipur: मणिपुर हिंसा को लेकर राज्य के दौरे पर गए गठबंधन इंडिया का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मिला और अपनी पक्ष रखा. साथ ही कांग्रेस ने सरकार पर दबाव डालने की बात कही.
INDIA Delegations Meets Governor: लगभग तीन महीने होने को आए हैं और मणिपुर हिंसा अभी भी जारी है. संसद से लेकर सड़क तक मामले पर गतिरोध देखा जा रहा है. इसी क्रम में विपक्ष के महागठबंधन इंडिया (I.N.D.I.A) का एक प्रतिनिधिमंडल मणिपुर दौरे पर है जहां इन लोगों ने राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात की.
इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि राज्यपाल से मुलाकात के दौरान सुझाव दिया गया है. साथ ही केंद्र सरकार पर भी दवाब बनाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि संसद में अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर मामले पर चर्चा करें.
‘स्थिति बिगड़ती जा रही है’
कांग्रेस सांसद ने कहा, “ राज्यपाल ने सुझाव दिया है कि मणिपुर की स्थिति का समाधान निकालने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए. जैसे ही हमें मौका मिलेगा, हम संसद में केंद्र सरकार पर दबाव बनाएंगे और लोगों की ओर से उठाए गए मुद्दों के साथ साथ केंद्र सरकार, राज्य सरकार की ओर से जो कमियां हमने यहां देखीं, उन्हें पेश करेंगे.”
#WATCH मणिपुर की राज्यपाल अनुसुइया उइके से मुलाकात के बाद I.N.D.I.A. गठबंधन प्रतिनिधिमंडल ने मीडिया को संबोधित किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2023
राज्यपाल ने सुझाव दिया है कि मणिपुर की स्थिति का समाधान निकालने के लिए सभी को मिलकर काम करना चाहिए। जैसे ही हमें मौका मिलेगा, हम संसद में केंद्र सरकार पर दबाव… pic.twitter.com/NRGE4PNd3V
उन्होंने आगे कहा, “हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि वह देरी न करें, हमारे अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार करें और मणिपुर मुद्दे पर चर्चा करें. स्थिति बिगड़ती जा रही है और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी चिंताएं बढ़ रही हैं.”
‘संसद के अंदर भी रखेंगे बात’
वहीं, विपक्षी सांसदों ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि संसद में सरकार पर दबाव डालेंगे. सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की और कहा कि मणिपुर की समस्या का हल निकले. ऑल पार्टी मीटिंग हो मणिपुर को लेकर सबको एकजुट होकर पहल करना चाहिए. वैली के लोग हिल्स नहीं जा रहे और हिल्स के लोग वैली नहीं आ पा रहे हैं.
सांसदों ने कहा कि अगले दिन हम मणिपुर की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे. सदन के अंदर बात रखेंगे. मणिपुर के हाल पर चर्चा होनी चाहिए. देश के अंदर असुरक्षा पैदा हो रही है. हमने गवर्नर को ज्ञापन सौंपा है.