Manipur Violence: मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, 30 जून तक इंटरनेट पर रहेगा बैन
Manipur Violence: मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. राज्य में एक बार फिर इंटरनेट पर पाबंदी लगा दी गई है.
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. हालात पर काबू पाने के लिए रविवार (25 जून) को मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. साथ ही राज्य में हिंसाओं की घटना के बाद एक बार फिर मणिपुर में 30 जून तक इंटरनेट पर बैन लगा दिया गया है.
सरकार की एक ऑफिशियल रिलीज के मुताबिक, मणिपुर में 30 जून दोपहर 3 बजे तक इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की भ्रामक सूचना को फैलने से रोका जा सके. राज्य में लगातार फैल रही अशांति के बीच यह फैसला लिया गया है. कुछ शरारती तत्व मणिपुर में लगातार अशांति फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. हेट स्पीच, वीडियो संदेश के माध्यम से लोगों में नफरत पैदा करने का काम कर रहे हैं.
वहीं अमित शाह से मुलाकात के बाद सीएम एन बीरेन सिंह ने मणिपुर में बदलती स्थिति के बारे में बताया और कहा कि राज्य और केंद्र सरकार हिंसा पर काबू पाने के लिए काफी हद तक सफल हुई है.
सीएम बीरेन सिंह ने अमित शाह से की मुलाकात
पीटीआई एजेंसी के मुताबिक, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह इंफाल से रविवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे और अमित शाह से मिलने उनके आवास पर गए. मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को मणिपुर की मौजूदा स्थिति और वहां सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी दी. इससे एक दिन पहले, गृह मंत्री ने मणिपुर की स्थिति पर सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की थी. तीन घंटे तक चली बैठक में 18 राजनीतिक दल, पूर्वोत्तर के चार सांसद और क्षेत्र के दो मुख्यमंत्री शामिल हुए थे.
गृह मंत्री ने सर्वदलीय बैठक में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले दिन से ही मणिपुर की स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और समस्या का समाधान निकालने के लिए ‘‘पूरी संवेदनशीलता के साथ हमारा मार्गदर्शन’’ कर रहे हैं. मणिपुर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और 13 जून के बाद से राज्य में हिंसा में एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें:-