Manipur Violence: मणिपुर हिंसा का एक पुराना वीडियो सामने आने के बाद देशभर में इसे लेकर बवाल हो रहा है. इस वीडियो में दो महिलाओं को बिना कपड़ों के परेड कराई जा रही है. इस मामले को लेकर विपक्ष भी बीजेपी सरकार को घेरने में जुट गया है. संसद के मानसून सत्र के पहले दिन मणिपुर हिंसा को लेकर जमकर हंगामा हुआ, जिसके चलते कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. अब संसद सत्र के दूसरे दिन भी मणिपुर की घटना पर हंगामे के आसार हैं. इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है और उनसे बयान जारी करने को कहा है. 


खरगे ने पीएम मोदी से की संसद में बयान देने की मांग
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर की घटना का जिक्र करते हुए ट्विटर पर लिखा, "नरेंद्र मोदी जी आपने कल संसद के अंदर कोई बयान नहीं दिया. अगर आप वाकई क्रोधित होते तो कांग्रेस शासित राज्यों के साथ झूठी समकक्षता बनाने के बजाय सबसे पहले अपने मणिपुर के मुख्यमंत्री को बर्खास्त कर सकते थे. भारत आपसे उम्मीद करता है कि आप आज संसद में एक विस्तृत बयान देंगे, न केवल इस एक घटना पर, बल्कि 80 दिनों की हिंसा पर, जिस पर राज्य और केंद्र में आपकी सरकार बिल्कुल असहाय और निष्ठुर दिख रही है."






खरगे ने पीएम पर लगाया था आरोप
इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार 20 जुलाई को आरोप लगाया कि संसद सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मणिपुर के संदर्भ में सदन के बाहर बयान देकर संसद के विशेषाधिकार और संसदीय परिपाटी का उल्लंघन किया है. उन्होंने कहा था कि वो प्रधानमंत्री से संसद के भीतर बयान देने की मांग करने के लिए नोटिस देना चाहते हैं. खरगे ने कहा, ‘‘जब संसद का सत्र चल रहा है तो ऐसे समय बाहर बयान देकर उन्होंने संसद के विशेषाधिकार का उल्लंघन किया और संसदीय परिपाटी के खिलाफ भी काम किया.’’


ये भी पढ़ें - Manipur Violence: वायरल वीडियो मामले में 4 अरेस्ट, दो महीने तक क्या कर रही थी मणिपुर पुलिस? सीनियर अधिकारी ने दिया जवाब