जल रहा मणिपुर, नहीं थम रही हिंसा! केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस बोली- अब नींद से जागे
Ethnic Violence In Manipur: केंद्र सरकार ने मणिपुर में बीते 50 दिन से हो रही हिंसा पर जानकारी दिए जाने को लेकर 24 जून को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है, इसमें हिंसाग्रस्त राज्य के बारे में जानकारी दी जाएगी
![जल रहा मणिपुर, नहीं थम रही हिंसा! केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस बोली- अब नींद से जागे Manipur Violence modi government calls all party meeting KC venugopal congress criticized जल रहा मणिपुर, नहीं थम रही हिंसा! केंद्र सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, कांग्रेस बोली- अब नींद से जागे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/22/884d525f9a7c38ea4a6581f74a31b9a41687413045297315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Violence In Manipur: मणिपुर में शुरू हुई जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है, राज्य और केंद्र सरकार के शांति प्रयासों के वावजूद कुकी और मैतेई समुदाय के बीच लगातार सशस्त्र संघर्ष जारी है. अब इसके बारे में आधिकारिक जानकारी दिए जाने को लेकर केंद्र सरकार ने एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक पर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, सरकार अब नींद से जागी है.
गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा करने के लिए 24 जून को तीन बजे नयी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई है. असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने बुधवार को गृहमंत्री से मुलाकात के बाद यह घोषणा की. शर्मा पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक भी हैं. शर्मा ने कुछ दिन पहले इंफाल का दौरा किया था और मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और कई अन्य नेताओं से मुलाकात की थी.
क्या बोले कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल?
मणिपुर को लेकर बुलाई गई सर्वदलीय बैठक पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, सोनिया गांधी के संदेश के बाद सरकार की नींद खुली, राज्य में अब राष्ट्रपति शासन नहीं लगाना वहां के लोगों के साथ मजाक है.
Well after 50 days of death and destruction in Manipur, HM @AmitShah’s call for an all party meeting is too little too late. The government only woke up after Smt. Sonia Gandhi ji’s address to the people of Manipur.
— K C Venugopal (@kcvenugopalmp) June 22, 2023
At the outset, the PM’s absence from such a serious meeting… https://t.co/xIpFMrpqtS
वेणुगोपाल ने आगे कहा, सर्वदलीय बैठक में पीएम की गैरमौजूदगी उनकी कायरता है, उन्होंने कहा, ये मीटिंग दिल्ली की बजाए मणिपुर में होनी चाहिए, उन्होंने कहा, दिल्ली में बैठक करने से गंभीरता का अभाव नजर आएगा.
यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने कल जारी किया था वीडियो संदेश
मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के मामले को लेकर यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बुधवार (21 जून) को एक वीडियो संदेश जारी किया था और वहां के लोगों से राज्य में शांति और सौहार्द की अपील की थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)