Manipur Violence Update: जातीय हिंसा से जूझते मणिपुर में लगी आग थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल कर कहा कि दो महिलाओं को नग्न परेड करने के मामले में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है. नग्न परेड कराने का वीडियो कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. इस वीडियो के सामने आने के बाद पूरे देश में हड़कंप मच गया था.
रोज किसी ने किसी का घर फूंक रहा है. रोज किसी न किसी मां की कोख उजड़ रही है. इस बीच शनिवार (29 जुलाई) को विपक्षी गठबंधन मणिपुर के दौरे पर पहुंचे. हिंसा के ताजा मामले में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. साथ ही 6 लोगों के घायल होने की भी सूचना है, जिसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं.
छह घायल जबकि छह घर फूंके गए
न्यूज एजेंसी आईएनएस के अनुसार, मणिपुर में हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई और सुरक्षाकर्मियों सहित छह अन्य घायल हो गए, जबकि हमलावरों ने बिष्णुपुर में छह घरों में आग लगा दी. पुलिस ने शुक्रवार (28 जुलाई) रात यह जानकारी दी.
इन इलाकों में गोलीबारी हुई
पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने फौगाकचाओ इखाई, हेइकोल, तेराखोंगसांगबी (बिष्णुपुर) और कांगवई (चुराचांदपुर) इलाकों में गोलीबारी की. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो सुरक्षाकर्मियों समेत छह अन्य घायल हो गए. इस बीच खबर है कि मंगलवार (25 जुलाई) को इकोल और फौगाकचाओ इखाई इलाकों में सशस्त्र हमलावरों की गोलीबारी के बाद छर्रे लगने से घायल हुए एक ग्रामीण की शुक्रवार को मौत हो गई.
सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई
हमलावरों ने बिष्णुपुर के फौगाकचाओ इखाई मनिंग लेइकाई में छह (6) घरों को भी जला दिया. केंद्रीय बल और पुलिस हिंसाग्रस्त इलाकों में पहुंचे और हमलावरों पर जवाबी कार्रवाई कर हालात पर काबू पा लिया है.
300 से ज्यादा अवैध बंकर नष्ट
उग्रवादी और अन्य हमलावर ड्रोन, अत्याधुनिक हथियारों और मोर्टार का इस्तेमाल कर रहे हैं, जबकि प्रतिद्वंद्वी संगठनों और सुरक्षा बलों के बीच नियमित गोलीबारी हो रही है. केंद्रीय और राज्य बलों सहित संयुक्त सुरक्षा बलों ने हथियार तथा गोला-बारूद बरामद करने के लिए अपना अभियान चला रखा है. इस महीने अब तक विभिन्न जातीय समूहों और उग्रवादियों द्वारा स्थापित 300 से ज्यादा अवैध बंकरों को नष्ट कर दिया गया है.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, गुरुवार और शुक्रवार को बिष्णुपुर जिले के विभिन्न स्थानों पर राज्य पुलिस, केंद्रीय बलों और आतंकवादियों के बीच भीषण गोलीबारी के बाद से 10 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए और कई अन्य घायल हो गए.