Irom Sharmila On Manipur unrest: मणिपुर जातीय हिंसा की आग में सुलग रहा है. 3 मई को राज्य में हिंसा की जो आग भड़की वो आज तक जारी है. इस दौरान राज्य में 160 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 50 हजार से ज्यादा लोग घर छोड़कर राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं. इस दौरान राज्य में इंसानियनत को शर्मसान करने वाली घटनाएं भी हुईं, जिसने पूरे देश को हिला दिया. राज्य में हो रही हिंसा और इसे रोकने के उपाय पर 'आयरन लेडी' के नाम से मशहूर रही मणिपुर की बेटी इरोम शर्मिला ने अपनी राय दी है.


इंडिया टुडे से बातचीत में इरोम शर्मिला ने हिंसा के पीछे युवाओं पर नशे के असर और बेरोजगारी को बड़ी वजह बताया. इरोम ने कहा, राज्य में लोगों के समय पर वेतन नहीं मिल रहा है. कर्मचारियों को मिलने वाली सैलरी का एक हिस्सा उग्रवादियों को जाता है. ऐसी स्थिति में लोगों का मन अशांत है. उन्होंने राज्य में शांति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की. 


बताया हिंसा खत्म करने का उपाय


हिंसा खत्म करने के उपाय को लेकर पूछे गए एक सवाल पर इरोम शर्मिला ने कहा, प्रधानमंत्री को राज्य के विधायकों से बात करनी चाहिए और तनावपूर्ण मुद्दों पर जोर देना चाहिए. इरोम ने राज्य के प्रतिनिधियों से जिम्मेदारी लेने और शांति बहाल करने के लिए काम करने की अपील भी की.


आयरन लेडी ने बताया कि मैतेई और कुकी समुदाय के बीच संघर्ष नियंत्रण से बाहर होता जा रहा है. दोनों नफरत से भरे हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि पड़ोसी राज्यों को इसमें हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, हां वे शांति के लिए कोशिश कर सकते हैं. उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई कि केंद्र सरकार जानबूझकर मणिपुर की स्थिति को अनदेखा कर रही है. राज्य में तत्काल हस्तक्षेप की जरूरत है.


3 मई को शुरू हुई थी हिंसा


मणिपुर में बीती 3 मई को हिंसा भड़क गई थी, जब राज्य के मैतेई समुदाय को आदिवासी दर्जा देने के लिए हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ रैली का आयोजन किया था. कुकी समुदाय की रैली के बाद हिंसा भड़क गई थी. इसके बाद से पूर्वोत्तर का ये राज्य लगातार हिंसा की आग में सुलग रहा है. हिंसा के दौरान महिलाओं के साथ यौन हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं. 19 जुलाई को राज्य में महिलाओं से दरिंदगी को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था.


वीडियो में पुरुषों की भीड़ दो महिलाओं को बिना कपड़ों के घुमाते नजर आई थी. 4 जुलाई को हुई इस घटना में एक महिला के साथ रेप का भी आरोप है. दो महीने बाद जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस एक्शन में आई. अभी तक मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें


कोलकाता में महिला कराटे ट्रेनर से TMC कार्यकर्ताओं ने की बदसलूकी! पीड़िता बोली- मणिपुर कांड जैसा हाल करने की दी धमकी