Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं के वायरल वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
Manipur News: जातीय हिंसा से जूझते मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले पर देशभर में लोगों का गुस्सा साफ नजर आ रहा है. सड़क से सुप्रीम कोर्ट तक इस मामले की गूंज सुनाई दे रही है.
![Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं के वायरल वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी Manipur Violence News Police Arrested Main Accused of manipuri women paraded nude Manipur Violence: मणिपुर में महिलाओं के वायरल वीडियो मामले में बड़ा एक्शन, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/20/add307e59b042763cd46d99f11c365571689830904521626_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Viral Video: मणिपुर में दो महिलाओं को न्यूड घुमाने और यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. मणिपुर पुलिस ने गुरुवार (20 जुलाई) को महिलाओं की निर्वस्त्र परेड कराने के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, अभी तक गिरफ्तार किए गए शख्स को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.
स्थानीय पुलिस इस घटना के अन्य आरोपियों को भी पकड़ने की कोशिशों में जुटी हुई हैं. इन सबके बीच विपक्षी दलों ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह से उनका इस्तीफा मांगा है. आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी एक शेर के हवाले से एन बीरेन सिंह का इस्तीफा मांगा है.
केंद्रीय गृह मंत्री ने की सीएम से बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दो महिलाओं के साथ क्रूरता के हालिया वायरल वीडियो पर मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह से बात की है. गौरतलब है कि बुधवार (19 जुलाई) को सोशल मीडिया पर दो महिलाओं को भीड़ की ओर से नग्न कर परेड करवाने और यौन उत्पीड़न का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसे लेकर लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है.
कार्रवाई करे सरकार- सुप्रीम कोर्ट
वहीं, इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह मणिपुर में दो महिलाओं को नग्न घुमाने के सामने आए वीडियो से वास्तव में परेशान है. भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने इस मामले में सरकार से कार्रवाई करने को कहा है. मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लेते हुए ये बात कही. चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि इस तरह की घटना को बिल्कुल स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
सीजेआई ने इस मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में मणिपुर हिंसा को लेकर कई याचिकाएं दायर की गई थीं. जिवमें से एक की अगली सुनवाई शुक्रवार (21 जुलाई) को होनी है.
ये भी पढ़ें:
मणिपुर की घटना पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार को दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)