Manipur Violence Video: भारत में जहां महिलाओं के अपमान पर महाभारत हो जाती है. उसी देश के पूर्वोत्तर इलाके मणिपुर से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. इंसानियत को शर्मशार और हैवानियत की हदें पार कर देने वाली इस घटना का वायरल वीडियो देखकर लोगों की रूह कांप गई. इस वायरल वीडियो में दो महिलाओं को नग्न अवस्था में लोगों के बीच घुमाते हुए दिखाया गया. इतना ही नहीं, आरोप यह भी है कि इस खौफनाक परेड कराने के पहले उनके साथ दरिंदगी भी की गई.
पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, इस घटना को बीती 4 मई को अंजाम दिया गया था. इस घटना को लेकर हिंसा की आग में जलने वाले मणिपुर का माहौल और बिगड़ गया है.
मैतई और कुकी की लड़ाई का नतीजा है यह घटना
विगत मई की शुरुआत में शुरू हुई आदिवासी समुदाय से आने वाली जनजाति मैतई (जो घाटी के निवासी हैं) और पहाड़ों पर रहने वाली आदिवासी जनजाति कुकी के बीच शुरू हुआ खूनी संघर्ष अभी भी पूरी तरह थमा नहीं है. अंदर ही अंदर दोनों ओर चिंगारी सुलग रही है. सभ्य समाज को कलंकित करने वाले इस दुस्साहिक कांड को भी उसी लड़ाई के नतीजे के रूप में देखा जा रहा है. इंडिजीनस ट्रायबल लीडर फोरम (ITLF) के वकतव्य के अनुसार मणिपुर पुलिस ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज किया है.
कैसे भड़की मणिपुर में आग?
मैतई जो बहुसंख्यक हैं, ने शेड्यूल्ड ट्राइब्स (एसटी) दर्जे की मांग करते हुए घाटी में प्रदर्शन शुरू किए. इसका जवाब देने के लिए कूकी आदिवासियों के संगठनों ने भी प्रदर्शन किए, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. दोनों समुदायों के बीच हुए इस भयानक संघर्ष में अभी तक 120 से अधिक लोगों की जानें जा चुकी हैं, जबकि हजारों लोग वहां से दूसरे स्थानों को गुपचुप पलायन कर गए हैं. इन महिलाओं के साथ यह हैवानियत विगत 4 मई को मणिपुर की राजधानी इम्फाल से महज 35 किमी दूर कांगपोकपी जिले में हुई थी.
राष्ट्रीय महिला आयोग व शेड्यूल्ड ट्राइब्स आयोग से एक्शन की मांग
आईटीएलएफ जोकि कुकी आदिवासी समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं, की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यहां हिंसक हुए दरिंदो ने पहले दोनों महिलाओं के साथ कीचड़युक्त चावल के खेतों में सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद उन्हें निर्वस्त्र करके निरलज्जता की पराकाष्ठा का प्रदर्शन किया. इन दरिंदो ने वीडियो सार्वजनिक करके महिलाओं की पहचान भी उजागर कर डाली.
आईटीएलएफ के बयान के अनुसार जिस समय मैतई समाज के लोग उन महिलाओं को नग्न अवस्था में घुमाकर उनका वीडियो बना रहे थे, उस समय वह बुरी तरह विलाप करते हुए मदद की गुहार लगा रहीं थीं. आईटीएलएफ ने राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय शेड्यूल्ड ट्राइब्स आयोग से इस मामले में एक्शन लेने की मांग भी की है.
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग
इस घटना से क्षुब्ध हुए कुकी ट्राइब्स ने मुख्य मंत्री एन बीरेन सिंह के इस्तीफे की मांग कर डाली है. मणिपुर में विगत 4 मई से इंटरनेट भी बुरी तरह प्रभावित है. वहीं कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओँ के साथ हुए अत्याचार को लेकर ट्वीट भी किया है. सोशल मीडिया पर भी इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. सभी लोग इस घटना की घोर निंदा करते हुए कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: