Manipur Violence: 'सर्जिकल स्ट्राइक जैसा एक्शन होना चाहिए', मणिपुर हिंसा पर बोले बीजेपी की सहयोगी NPP के नेता
Manipur Violence Issue: 'मणिपुर हिंसा' मुद्दे पर एनपीपी नेता एम रामेश्वर सिंह ने कहा है कि वह हमेशा से कहते आए हैं कि इसमें बाहरी आक्रामता शामिल है. उन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक जैसे एक्शन की जरूरत बताई.
M Rameshwar Singh Remark: मणिपुर में बीजेपी की सहयोगी एनपीपी के एक नेता एम रामेश्वर सिंह ने कहा है कि राज्य के हालात से निपटने के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कार्रवाई होनी चाहिए. तीन महीने से भी ज्यादा समय से मणिपुर हिंसा की आग में झुलस रहा है. अब तक हिंसा में 150 से ज्यादा लोगों ने जानें गंवा दी हैं.
क्या कहा एनपीपी नेता ने?
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में एनपीपी नेता एम रामेश्वर सिंह ने कहा, ''यह साफ है कि कुछ अवैध अप्रवासी और उग्रवादी सीमा पार से (मणिपुर में) आ रहे हैं. न केवल मणिपुर, बल्कि पूरे देश को बचाना हमारे लिए अहम है. हमेशा के लिए समस्या के समाधान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक जैसी कोई प्रभावी कार्रवाई की जानी चाहिए.''
VIDEO | "It is clear that some illegal immigrants and militants are coming (into Manipur) from across the border. It is important for us to save not only Manipur but also the entire nation. Some effective action like surgical strike should be done to solve the problem for once… pic.twitter.com/3FqJSGDOYt
— Press Trust of India (@PTI_News) August 11, 2023
एनपीपी नेता ने यह भी कहा कि गृह मंत्री के बयानों से यह साफ है कि कुछ अवैध कुकी उग्रवादी और अप्रवासी सीमा पार से आ रहे हैं. उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि इसमें (हिंसा) बाहरी आक्रामकता शामिल है. राष्ट्रीय सुरक्षा से भी समझौता किया गया है.''
'नैरेटिव गढ़ने की कोशिश हो रही है'
एनपीपी नेता ने कहा, ''मैंने केंद्रीय मंत्री से कहा है कि कुछ एजेंसियां यह कहकर एक कहानी गढ़ने की कोशिश कर रही हैं कि सभी कुकी आतंकी अब शिविरों में हैं और सभी हथियार उनके पास हैं. इस तरह नैरेटिव गढ़ने से मणिपुर के लोगों को संदेह हो रहा है. चिंगारी कहां से उठ रही है? दूसरी तरफ से कौन हमला कर रहा है?''
बता दें कि पिछले महीने मणिपुर सरकार ने राज्य में रहने वाले म्यांमार के अवैध अप्रवासियों का बायोमेट्रिक डेटा जमा करना शुरू किया था. केंद्र ने मणिपुर और मिजोरम सरकार से बायोमेट्रिक एक्सरसाइज को सितंबर तक पूरा करने को कहा था.