INDIA Delegation Visit In Manipur: मणिपुर हिंसा को लेकर संसद से लेकर सड़क तक गतिरोध जारी है. विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A (इंडिया) का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के दौरे पर है. ऐसे में प्रतिनिधमंडल के नेताओं के बयान सामने आए हैं. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, आरजेडी सांसद मनोज झा और टीएमसी सांसद सुस्मिता देव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.


विपक्षी सांसदों ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद कहा कि संसद में सरकार पर दबाव डालेंगे. सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की और कहा कि मणिपुर की समस्या का हल निकले. ऑल पार्टी मीटिंग हो मणिपुर को लेकर सबको एकजुट होकर पहल करना चाहिए. वैली के लोग हिल्स नहीं जा रहे और हिल्स के लोग वैली नहीं आ पा रहे हैं.


सांसदों ने कहा कि अगले दिन हम मणिपुर की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार पर दबाव डालेंगे. सदन के अंदर बात रखेंगे. मणिपुर के हाल पर चर्चा होनी चाहिए. देश के अंदर असुरक्षा पैदा हो रही है. हमने गवर्नर को ज्ञापन सौंपा है.


'हालात अच्छे नहीं हैं'


अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मुख्य बात यह है कि मणिपुर को नजरअंदाज कर दिया गया है. जैसा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने इसे नजरअंदाज किया है, स्थिति खराब हो रही है. जल्द से जल्द शांति बहाल की जानी चाहिए, सद्भाव और न्याय बनाए रखना आवश्यक है. हम मांग करेंगे कि राज्यपाल सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करें. यह सरकार की विफलता है...”


टीएमसी सांसद सुष्मिता देव का कहना है, ''यहां (मणिपुर) हालात अच्छे नहीं हैं, हम राज्यपाल को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपना चाहते हैं और शांति बहाल करने की अपील करना चाहते हैं. हम राज्यपाल से राज्य की स्थिति के बारे में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी देने के लिए कहेंगे."


अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “मुख्य बात यह है कि मणिपुर को नजरअंदाज कर दिया गया है. जैसा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने इसे नजरअंदाज किया है, स्थिति खराब हो रही है. जल्द से जल्द शांति बहाल की जानी चाहिए, सद्भाव और न्याय बनाए रखना आवश्यक है. हम मांग करेंगे कि राज्यपाल सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए सभी प्रयास करें। यह सरकार की विफलता है...”


टीएमसी सांसद सुष्मिता देव का कहना है, ''यहां (मणिपुर) हालात अच्छे नहीं हैं, हम राज्यपाल को एक संयुक्त ज्ञापन सौंपना चाहते हैं और शांति बहाल करने की अपील करना चाहते हैं. हम राज्यपाल से राज्य की स्थिति के बारे में पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जानकारी देने के लिए कहेंगे."






I.N.D.I.A. मणिपुर के दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल में शामिल कांग्रेस सांसद फूलोदेवी नेताम का कहना है, "...एक हॉल में 400-500 लोग रह रहे हैं। राज्य सरकार उन्हें केवल दाल-चावल मुहैया करा रही है, बच्चों को पूरे दिन खाने के लिए और कुछ नहीं मिल रहा है. शौचालय या बाथरूम की कोई सुविधा नहीं. जिस तरह से लोग शिविरों में रह रहे हैं वह बहुत हृदय विदारक है."


गौरव गोगोई ने की साथ देने की बात


इससे पहले असम से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने शुक्रवार को था कि अगर पीएम मोदी हिंसा प्रभावित राज्य का दौरा करेंगे तो विपक्षी दल I.N.D.I.A उनके साथ होगा. गोगोई ने कहा, “इंडिया अलायंस एकमात्र प्रतिनिधिमंडल है जो लगातार मणिपुर के दौरे पर है... हमने हमेशा कहा है कि अगर प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करना चाहते हैं, तो हमें इसका हिस्सा बनने में खुशी होगी. आखिरकार हम सभी चाहते हैं कि शांति स्थापित हो.”


शनिवार को विपक्षी गठबंधन इंडिया की एक टीम ने मणिपुर का दौरा किया और कुकी नेताओं और नागरिक समाज के सदस्यों से मुलाकात की. उन्होंने दंगा प्रभावित चुराचांदपुर शहर में डॉन बॉस्को स्कूल में एक राहत शिविर का दौरा किया.  


ये भी पढ़ें: मणिपुर में म्यांमार से आने वाले अवैध शरणार्थियों की बायोमेट्रिक जांच शुरू, जानें कब तक पूरी होगी प्रक्रिया