Manipur Violence: नॉर्थ ईस्ट के मणिपुर में हुई ताजा हिंसा में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कम से कम 25 लोगों के घायल होने की खबर है. यह घटना सूबे के कुकी-जो आदिवासी बहुल चुराचांदपुर जिला में तब हुई जब सैकड़ों लोगों के साथ सुरक्षाबलों की झड़प हो गई थी. 


दरअसल, मणिपुर के चुराचांदपुर में भीड़ ने गुरुवार (15 फरवरी, 2024) को पुलिस अधीक्षक (एसपी) ऑफिस पर हमला कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. यह ऐसे समय में सामने आया है जब जिला पुलिस के एक हेड कांस्टेबल को एक वीडियो में कथित तौर पर हथियारबंद लोगों के साथ देखे जाने के बाद हाल ही में निलंबित कर दिया गया है. 


मणिपुर पुलिस ने कहा कि स्थिति पर नजर रख रहे हैं. पुलिस ने सोशल मीडिया एक्स पर एक लिखा, ‘‘लगभग 300-400 लोगों की संख्या की भीड़ ने आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पर हमला करने की कोशिश की और पथराव आदि किया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) सहित अन्य सुरक्षा बल आंसू गैस के गोले दागकर भीड़ को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं. स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. ’’






पुलिस ने अपने आदेश में क्या कहा? 
चुराचांदपुर के एसपी शिवानंद सुर्वे ने हेड कांस्टेबल सियामलालपॉल को अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. मणिपुर पुलिस ने अपने आदेश में कहा, ‘‘अनुशासित पुलिस बल का सदस्य होने के नाते यह अत्यंत गंभीर कदाचार के समान है. चुराचांदपुर जिला पुलिस के सियामलालपॉल के खिलाफ विभागीय जांच पर भी विचार किया जा रहा है. ’’


बता दें कि मणिपुर में पिछले साल तीन मई को हिंसा शुरू हुई थी. न्य़ूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इस कुकी (Kuki) और मैतई (Meitei)  समुदाय के बीच भड़की हिंसा में अब तक 180 लोगों की मौत हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें- मणिपुर को हिंसा से बचाने का प्लान, खुद से बदला जगहों का नाम तो होगा एक्शन, सरकार ला रही कानून