Manipur Violence: मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, चार घायल
Manipur Violence: मणिपुर में उग्रवादियों ने घात लगाकर पुलिस पर हमला किया. इससे पहले बुधवार को पूर्वी इंफाल जिले में सैनिकों पर गोलीबारी की गई थी.
![Manipur Violence: मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, चार घायल Manipur Violence policeman Killed and many injured after suspected militants open fire Manipur Violence: मणिपुर में उग्रवादियों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद, चार घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/11/f70af0d61fb5d87861f4843d9632558b1683823334230124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Violence Update: मणिपुर में संदिग्ध उग्रवादियों की गोलीबारी में गुरुवार (11 मई) को एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है और चार अन्य घायल हैं. कुकी उग्रवादियों (Kuki Militants) ने चुराचांदपुर (Churachandpur) में पुलिस (Manipur Police) पर घात लगाकर हमला किया था. इसके अलावा टोरबंग बांग्ला में कुकी उग्रवादियों ने कुछ नागरिकों का अपहरण कर लिया है.
पुलिस कमांडो बिग्यानंदा ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि सुबह करीब 6 बजे हमारी नियमित पेट्रोलिंग चल रही थी, जिस दौरान टी मोलकोट गांव के पीछे एक उग्रवादी समूह ने हमारी टीम पर घात लगाकर हमला किया. हमें वहां रिइंफोर्समेंट के लिए बुलाया गया था. हमारे पहुंचने से पहले ही एक व्यक्ति घायल हो चुका था और दूसरे की मौत हो गई थी.
सैनिकों पर भी की थी गोलीबारी
उन्होंने कहा कि अर्धसैनिक बल मुख्य सड़क पर मौजूद है, लेकिन इस जगह पर नहीं था. हालांकि फायरिंग के बाद उन्होंने हमारे लोगों को बाहर निकालने में हमारी मदद की. इससे पहले बुधवार को मणिपुर के पूर्वी इंफाल जिले में अज्ञात उग्रवादियों ने सैनिकों पर गोलीबारी की थी जिसमें असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया था.
सेना की स्पीयर कोर ने कहा था कि पूर्वी इंफाल जिले के डोलाईथाबी इलाके में सुबह 11 बजे अज्ञात आतंकवादियों ने इलाके में सैनिकों पर गोलीबारी की. सेना की स्पीयर कोर ने ट्वीट किया था कि कुछ गोलियां चलाने के बाद बदमाश भाग गए. गोली लगने से असम राइफल्स का एक जवान घायल हो गया. फिलहाल घायल जवान का इलाज चल रहा है.
मणिपुर में भड़क गई थी हिंसा
गौरतलब है कि मणिपुर में तीन मई को उस समय हिंसा भड़क गई थी जब मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) के दर्जे की मांग किए जाने के विरोध में राज्य के 10 जिलों में ट्राइबल सॉलिडेरिटी मार्च निकाला गया था. मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने आठ मई को बताया था कि राज्य में भड़की हिंसा में करीब 60 लोगों की मौत हुई है और 231 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने बताया था कि कई धार्मिक स्थलों सहित 1700 मकानों को जला दिया गया है. हिंसा में कई उग्रवादी संगठनों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)