Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा जारी है. इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए भाषण को लेकर उन पर शुक्रवार (11 अगस्त) को हमला किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी 2 घंटे 13 मिनट बोले, लेकिन अंत में सिर्फ मणिपुर पर बात की. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बताया कि कैसे हिंदुस्तान की हत्या मणिपुर में बीजेपी ने कर दी है. 


राहुल गांधी ने कहा, ''मैं 19 साल से राजनीति में हूं. इस दौरान मैं लगभग हर राज्य में गया हूं. तूफान, बाढ़ या सुनामी कुछ भी हो हम जाते हैं. मैंने जो मणिपुर में देखा और सुना वो कभी नहीं सुना. मैंने संसद में बोला कि पीएम और गृह मंत्री ने भारत माता की हत्या की है. ये मेरे खोखले शब्द नहीं थे. मणिपुर में भारत को खत्म कर दिया गया है. आज मणिपुर को दो हिस्सों में बांट दिया गया है.''


राहुल गांधी ने कुकी और मैतेई को लेकर क्या कहा?
राहुल गांधी ने आगे कहा, ''जब हम मणिपुर पहुंचे और मैतेई क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर आपकी सुरक्षा में कोई कुकी सदस्य शामिल होगा तो हम उसे मार देंगे. उसी तरह जब हम कुकी क्षेत्र में गए तो हमें कहा गया कि अगर कोई मैतेई आपकी सुरक्षा में होगा, हम उसे गोली मार देंगे.’’


उन्होंने कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या कर दी गई है क्योंकि जिस मणिपुर को हम जानते थे, वह अब अस्तित्व में नहीं है. 


राहुल गांधी ने क्या कहा?
राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में महीनों से आग लगी है. लोग मारे जा रहे हैं. बच्चों को मारा जा रहा है. आपने देखा होगा कि पीएम मोदी हंसते हुए बोल रहे थे. हिंदुस्तान के पीएम को दो घंटे मजाक नहीं उड़ाना चाहिए है. कांग्रेस और मैं विषय नहीं था.  


ये भी पढ़ें- मणिपुर हिंसा: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, 'संसद में मजाक उड़ाया गया, सेना 2 दिनों में हालात संभाल सकती है'