Manipur Violence: 'इंटरनेट बंद था, गोलीबारी हो रही थी', मणिपुर से लौटे छात्रों ने सुनाई डरावनी कहानी, स्पेशल फ्लाइट से पहुंचे दिल्ली
Manipur Violence Update: कई राज्य सरकारें अपने निवासियों को हिंसा प्रभावित मणिपुर से बाहर निकालने की योजना पर काम कर रही हैं. राज्य में फिलहाल स्थिति ठीक नहीं है.
Manipur Violence Student Rescued: मणिपुर में तनाव और हिंसा जारी है. इस बीच सोमवार (8 मई) को राज्य में फंसे कई छात्रों को स्पेशल फ्लाइट की मदद से रेस्क्यू किया गया. हरियाणा के छात्र जो राज्य में पढ़ रहे थे उन्हें विशेष उड़ानों से दिल्ली लाया गया और महाराष्ट्र और तेलंगाना के छात्रों को मुंबई और हैदराबाद लाया गया. इस दौरान छात्रों ने राज्य की स्थिति के बारे में भी बताया.
मुंबई में सुरक्षित उतरने के बाद छात्रों ने काफी राहत महसूस की और यहां तक कि एक दूसरे के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं. मुंबई वापस लाए गए फंसे हुए छात्रों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को धन्यवाद दिया और कहा "मणिपुर में स्थिति बहुत खराब थी, इंटरनेट बंद था और गोलीबारी हो रही थी."
बेहद डरे हुए थे छात्र
बचाए गए एक छात्र ने कहा, "हमने अपनी आंखों के सामने सब कुछ देखा. कैंपस के पास सीआरपीएफ सुरक्षा थी फिर भी, छात्र बहुत डरे हुए थे और हर कोई अपने घर लौटना चाहता था". हैदराबाद में छात्रों के माता-पिता और रिश्तेदार अपने बच्चों को लेने राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शमशाबाद पहुंचे. अब भी कई राज्य सरकारें अपने छात्रों को मणिपुर से बाहर निकालने के लिए तैयारी कर रही हैं.
मणिपुर में कैसी है स्थिति?
दरअसल, मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (ST) श्रेणी में शामिल करने को लेकर मणिपुर में हिंसा जारी है. इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं और स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लगाया जा रहा है. हालांकि, रविवार (7 मई) को कर्फ्यू में कुछ ढील दी गई है, ताकि लोग हिंसा प्रभावित इलाकों में जरूरी सामान खरीद सकें. एसटी दर्जे की मैतेई लोगों की मांग के बीच ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन (एटीएसयू) ने पिछले हफ्ते एक रैली का आयोजन किया था, जो बाद में हिंसक हो गई थी.
ये भी पढ़ें: