Manipur Violence: पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में पिछले साल मैतेई और कुकी समुदाय के बीच शुरू हुई जातीय हिंसा अब उग्र रूप ले रही है. इस बीच कुकी समुदाय की तरफ से ड्रोन हमले ने एक बार फिर राज्य में स्थिति को तनावपूर्ण बना दिया है. सूत्रों ने बताया कि मणिपुर के सेनजाम चिरांग में सोमवार (2 सितंबर) को एक और ड्रोन बम हमले में 23 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.


एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, ये हमला संदिग्ध कुकी विद्रोहियों द्वारा छोड़े गए कई ड्रोनों द्वारा इंफाल पश्चिम जिले के कौत्रुक गांव में बम गिराए जाने के एक दिन बाद हुआ है. सोमवार (2 सितंबर) को राजधानी इंफाल में पश्चिम जिले के सेनजाम चिरांग में हुए हमले में शाम 6.20 बजे ड्रोन से दो बम गिराए गए. इस घटना में घायल महिला की पहचान वाथम सनातोंबी देवी के रूप में हुई. इस ड्रोन अटैक में वाथम सनातोंबी के घर की छत में छेद हो गया है.


IRB पोस्ट पर हमला कर लूटे हथियार 


सूत्रों के अनुसार, कुकी उग्रवादियों के एक समूह ने (2 सितंबर) की सुबह 4 बजे मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में 8वीं भारतीय रिजर्व बटालियन (आईआरबी) के बंकर पर ड्रोन बम विस्फोट मोर्टार और गोलीबारी से हमला किया. इस दौरान अज्ञात लोगों ने भागने से पहले दो ऑटोमैटिक असॉल्ट राइफलें और एक लाइट मशीन गन छीन ली.


मैतेई-कुकी गुटों के बीच गोलीबारी में 2 लोगों की हुई थी मौत


दरअसल, रविवार (1 अगस्त) को संदिग्ध कुकी विद्रोहियों द्वारा की गई गोलीबारी और ड्रोन हमलों में दो लोगों की मौत हो गई थी. जिसमें एक 12 वर्षीय लड़की सहित 9 लोग घायल हो गए थे. जबकि, घायल लड़की उन दो लोगों में से एक की बेटी थी, जिसके सिर में गोली लगी थी. इस घटना को लेकर इम्फाल घाटी में नागरिक समाज समूहों और तलहटी के निकट निवासियों ने जवाब मांगा है कि पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी के बावजूद ड्रोन हमले क्यों जारी हैं?


मणिपुर हिंसा में पहली बार किया गया ड्रोन का इस्तेमाल


मणिपुर पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध कुकी विद्रोहियों ने ड्रोन का इस्तेमाल कर विस्फोटक गिराए और सुरक्षा बलों पर घातक हमला किया. पुलिस ने इसे अशांत पूर्वोत्तर क्षेत्र में जारी हिंसा में "गंभीर वृद्धि" बताया है. पुलिस का कहना है कि तकनीकी विशेषज्ञता और मदद के साथ ट्रेनिंग लिए पेशेवरों की भागीदारी से इंकार नहीं किया जा सकता है. फिलहाल, अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं, और पुलिस किसी भी आकस्मिक स्थिति का जवाब देने के लिए तैयार है.


यह भी पढ़ें: ED Raid on Amanatullah Khan LIVE: अमानतुल्लाह खान को ED ने किया गिरफ्तार, सुबह से चल रही थी घर पर रेड