Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल में फिर हिंसा, केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह का घर फूंका
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. केंद्रीय मंत्री आरके रंजन के घर आग लगाने के साथ ही कई उपद्रवियों ने न्यू चेकऑन के दो घरों में भी आग लगाई.
![Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल में फिर हिंसा, केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह का घर फूंका Manipur Violence Union Minister RK Ranjan Singh House Set on Fire Mob Imphal Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल में फिर हिंसा, केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह का घर फूंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/16/a9ee531d5e7b88b9e9d50e30b6c3f9d11686882975918706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल में गुरुवार (15 जून) रात भीड़ ने केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के घर पर आग लगा दी. अधिकारियों के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री घटना के समय घर पर नहीं थे. इतना ही नहीं उपद्रवियों ने न्यू चेकऑन में भी दो घर फूंक दिए. जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े. इससे पहले 14 जून को इंफाल के लाम्फेल इलाके में अज्ञात लोगों ने महिला मंत्री नेमचा किपजेन के आधिकारिक आवास पर भी आग लगा दी थी.
मणिपुर में हिंसा लगातार जारी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, उग्रवादियों की ओर से मंगलवार (13 जून) को अचानक की गई गोलीबारी में 9 लोगों की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए हैं. इस दौरान शरारती तत्वों ने खमेनलोक गांव के कई घरों में भी आग लगा दी. तामेंगलोंग जिले के गोबाजंग में भी कई लोगों के घायल होने की सूचना मिली.
राज्य में इस वक्त कैसे हैं हालात
मणिपुर में इस वक्त हालात काफी तनावपूर्ण हैं. राज्य में 16 में से 11 जिलों में कर्फ्यू लगा हुआ है, जबकि इंटरनेट सेवाएं भी बंद हैं. इतना ही नहीं लोगों को मूलभूत जरूरतों के लिए भी संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. मणिपुर में एक महीने से ज्यादा समय से हिंसाग्रस्त मणिपुर में लगातार शांति की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन सारी कोशिशें नाकाम होती नजर आ रही है. पीटीआई के मुताबिक, एक महीने पहले मणिपुर में मेइती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच हिंसा में 100 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और 310 अन्य घायल हो गए थे. राज्य में शांति बहाल करने के लिए सेना और अर्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)