Manipur Violence: हिंसा प्रभावित मणिपुर में हालात पटरी पर आते नजर नहीं आ रहे हैं. उपद्रवियों की ओर से गोलीबारी और आगजनी के घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस बीच केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के इंफाल के कोंगबा स्थित घर में गुरुवार (15 जून) की देर रात कुछ शरारती तत्वों ने आग लगा दी. 


केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह घटना के वक्त अपने घर पर मौजूद नहीं थे. इस आगजनी में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में आरके रंजन सिंह ने कहा कि वो किसी काम से केरल के कोच्चि में हैं. न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने एक दिन पहले ही मणिपुर में हुई हिंसा की हालिया घटनाओं को लेकर केंद्र सरकार से बात की थी. 


शांति बहाली की कोशिश नहीं आ रही पसंद- केंद्रीय मंत्री
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को शांति बहाली की प्रक्रिया सही नहीं लग रही है और वो हालात बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लोगों को समझना होगा कि शांति ही एकमात्र हल है. उन्होंने कहा कि मैं शांति लाने की लगातार कोशिश करता रहूंगा और हिंसा को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा.


उन्होंने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शुक्र है, बीती रीत मेरे घर पर हुए हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि उपद्रवी पेट्रोल बम लेकर आए थे. मेरे घर के ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर को नुकसान पहुंचा है. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, बीते महीने भी मैतेई समुदाय की भीड़ ने अपनी ही कम्युनिटी के सांसद के घर पर हमला किया था. 


क्यों बिगड़े मणिपुर में हालात?
हिंसा प्रभावित मणिपुर में बीते एक महीने के अंदर कई लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही 50 हजार से ज्यादा लोगों को विस्थापन का दर्द सहने को मजबूर होना पड़ा है. मैतेई और कूकी समुदाय के बीच अनुसूचित जनजाति का दर्जा दिए जाने की मांग पर बवाल छिड़ा हुआ है. 


मणिपुर के इंफाल ईस्ट जिले के खमेनलोक इलाके में मंगलवार (13 जून) को हुई हिंसा में नौ लोगों की मौत हो गई थी. उग्रवादियों की ओर से की गई गोलीबारी में 10 लोग घायल भी हुए थे. 


ये भी पढ़ें:


Manipur Violence: मणिपुर के इंफाल में फिर हिंसा, केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह का घर फूंका