Manipur Violence: मणिपुर पर संग्राम...संसद परिसर में INDIA के नेताओं का धरना जारी, अमित शाह ने भी दिया बयान | बड़ी बातें
Monsoon Session: मणिपुर में बीती तीन मई को कुकी और मैतई समुदाय के बीच हिंसा भड़की थी. इसमें अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस मामले को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है.
Parliament Monsoon Session: मणिपुर की घटना के बाद पूरे देश में नाराजगी फैली हुई है. इस मुद्दे पर संसद के दोनों सदनों में मानसून सत्र के तीसरे दिन हंगामा जारी रहा. विपक्षी सांसद इस मामले पर सदन में पीएम मोदी (PM Modi) के बयान की मांंग कर रहे हैं. जबकि सत्ता पक्ष का आरोप है कि विपक्षी दल इस मुद्दे पर चर्चा से भाग रहे हैं. संसद परिसर में विपक्षी नेताओं का धरना भी चल रहा है. जानिए इस मामले से जुड़ी बड़ी बातें.
1. विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के घटक दलों ने सोमवार (24 जुलाई) को भी मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी से संसद के दोनों सदनों में बयान देने और चर्चा की मांग जारी रखी. इस मांग को लेकर इन पार्टियों के सदस्यों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया.
2. संसद परिसर में हुए विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, जनता दल (यूनाइटेड) के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, द्रमुक के टीआर बालू, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और अन्य पार्टियों के सांसद शामिल हुए. उन्होंने 'प्रधानमंत्री सदन में आओ' के नारे भी लगाए.
3. सोमवार को संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही राज्यसभा और लोकसभा में मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी के बयान की मांग को लेकर विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया.
4. लोकसभा में जोरदार हंगामे के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं इस पर सदन में चर्चा के लिए तैयार हूं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि इस मुद्दे पर चर्चा होने दें. यह महत्वपूर्ण है कि देश को इस संवेदनशील मामले पर सच्चाई पता चले. हालांकि इसके बाद भी हंगामा जारी रहा जिसके बाद लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही मंगलवार तक के लिए स्थगित कर दी गई.
5. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री आकर मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा करेंगे तो आसमान तो नहीं फट जाएगा? पूरी दुनिया में इस मुद्दे पर चर्चा हो रही है. हमारी बस छोटी सी मांग है कि मणिपुर में आज जो गंभीर हालात हैं उसपर प्रधानमंत्री चर्चा के लिए आए. पीएम नरेंद्र मोदी को संसद में मणिपुर मामले पर बयान देना चाहिए. इतने संवेदनशील मसले पर उनकी चुप्पी क्या दर्शाती है.
6. राज्यसभा की कार्यवाही से निलंबित होने के बाद आप सांसद संजय सिंह पार्टी के अन्य सांसदों और बाकी दलों के कुछ सांसदों के साथ सदन में धरने पर बैठ गए. बताया जा रहा है कि संजय सिंह अब लगातार यहीं धरने पर रहेंगे और उनके साथ अलग-अलग दलों के सांसद धरने में शामिल होते रहेंगे. विपक्षी नेताओं ने आप सांसद संजय सिंह के निलंबन के खिलाफ और मणिपुर पर बयान के लिए पीएम पर दबाव बनाने को लेकर संसद परिसर में रात भर विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है.
7. कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट किया कि मानसून सत्र के तीसरे दिन भी संसद की कार्यवाही नहीं हो सकी. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि सरकार इंडिया के दलों की मणिपुर में 3 मई के बाद की स्थिति पर प्रधानमंत्री के विस्तृत बयान की मांग नहीं मान रही है. इंडिया की स्पष्ट मांग है कि पहले प्रधानमंत्री सदन में बयान दें, उसके बाद इसपर चर्चा हो. सभी पार्टियां सिर्फ मणिपुर ही नहीं वास्तव में पूरे देश के लोगों की भावनाओं को सामने रख रही हैं. प्रधानमंत्री सदन में बयान देने से आखिर क्यों भाग रहे हैं.
8. शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों की मांगें हैं कि संसद में पीएम बयान दें, मणिपुर के सीएम इस्तीफा दें और एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल मणिपुर भेजा जाए. वहीं सपा सांसद जया बच्चन ने कहा कि मणिपुर के विषय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा हो रही है, लेकिन हमारे देश में नहीं हो रही. यह शर्म की बात है. वे मणिपुर पर चर्चा नहीं चाहते. इसके बजाय, वे विपक्ष शासित राज्यों की बात करते हैं. हमें बताएं कि आपके राज्यों में क्या हो रहा है.
9. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस मामले (मणिपुर वायरल वीडियो) पर पूरा देश पीड़ा व्यक्त कर रहा है. हम हाथ जोड़ कर कह रहे हैं कि आप (विपक्ष) इस विषय पर चर्चा करो और हम इससे कुछ निष्कर्ष निकालेंगे. हम ये नहीं समझ पा रहे हैं कि वो (विपक्ष) चर्चा से क्यों भाग रहे हैं. उनकी क्या सोच है, ये समझ नहीं आ रहा है. हम आज भी मांग करते हैं कि आप इस पर चर्चा कीजिए. ये बहुत संवेदनशील मामला है.
10. इसी बीच मणिपुर पुलिस ने दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न संबंधी वीडियो के मामले में 14 और लोगों की पहचान की है और उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस चार मई को कांगपोकपी जिले में हुई इस घटना के वायरल हुए वीडियो के संबंध में छह लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. इन दोनों महिलाओं का कथित रूप से यौन उत्पीड़न किया गया था और घटना का वीडियो 19 जुलाई को सामने आया था.
(इनपुट पीटीआई से भी)
ये भी पढ़ें-
Manipur Violence: मणिपुर पर लोकसभा में अमित शाह बोले, 'हम चर्चा को तैयार, पता नहीं विपक्ष...'