Manipur Violence Video: मणिपुर में दो महिलाओं को बिना कपड़ों के परेड कराने की घटना को लेकर देशभर में गुस्सा है. इसी बीच संसद के मानसून सत्र में भी इस मुद्दे पर जमकर बवाल जारी है. विपक्ष लगातार सरकार से जवाब मांग रहा है और संसद में मणिपुर पर चर्चा की मांग कर रहा है. इसी दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष इस मामले पर गंभीर नहीं है. लोकसभा में बोलते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद इस मामले पर कार्रवाई की बात कही है.
गंभीर है मणिपुर की घटना- राजनाथ सिंह
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा, "मणिपुर की घटना निश्चित रूप से बहुत ही गंभीर है और इसकी गंभीरता को समझते हुए प्रधानमंत्री जी ने स्वयं ही इस बात को कहा है कि मणिपुर में जो कुछ भी हुआ है उससे पूरे का पूरा राष्ट्र शर्मसार हुआ है. यहां तक कि मणिपुर की घटनाओं को लेकर कठोर से कठोर कार्यवाही किए जाने की बात प्रधानमंत्री जी ने कही है."
राजनाथ सिंह ने आगे कहा, "हम चाहते हैं कि इस घटना पर संसद में चर्चा हो. मैंने सर्वदलीय बैठक में भी इस बात को कहा है और आज मैं फिर से सदन में दोहराना चाहता हूं कि हम चाहते हैं कि मणिपुर की घटना पर सदन में चर्चा होनी चाहिए."
विपक्ष पर साधा निशाना
रक्षामंत्री ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा, "मैं देख रहा हूं कि कुछ ऐसे राजनैतिक दल है जो कि अनावश्यक यहां पर ऐसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं, ताकि किसी भी सूरत में मणिपुर की घटना पर चर्चा न हो पाए. मैं स्पष्ट रूप से यह आरोप लगाना चाहता हूं कि सचमुच यह प्रतिपक्ष मणिपुर की घटना को लेकर जितना गंभीर होना चाहिए उतना गंभीर नही है."
ये भी पढ़ें -'मोदी सरनेम' मामले में सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार और याचिकाकर्ता को नोटिस, 4 अगस्त को अगली सुनवाई