Manipur Violence Video: मणिपुर की घटना को लेकर राज्यसभा में जमकर हंगामा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- 'राज्य में मर गई इंसानियत'
Manipur Violence Video: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने को लेकर संसद में जमकर हंगामा हुआ, राज्यसभा में कांग्रेस और विपक्ष के बाकी सांसदों ने तुरंत चर्चा की मांग की.
Manipur Violence Video: पिछले दो महीने से हिंसा को लेकर मणिपुर चर्चाओं में बना हुआ था, लेकिन एक दिन पहले 19 जुलाई को एक ऐसी घटना सामने आई जिसने सभी के रौंगटे खड़े कर दिए. जिसमें दो महिलाओं को कपड़े उतारकर परेड करवाई गई, इस मामले को लेकर विपक्षी अब मोदी सरकार को घेरने की तैयारी कर रहा है. तमाम विपक्षी नेताओं ने सरकार से इस घटना पर सवाल पूछे हैं. इस मामले को लेकर राज्यसभा में भी जमकर हंगामा हुआ और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तुरंत चर्चा की मांग की.
राज्यसभा में जमकर नारेबाजी
राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति से कहा कि आप बाकी सभी मुद्दों को किनारे कर मणिपुर को लेकर चर्चा कराएं. इस पर सभापति ने कहा कि हम सभी मुद्दों को क्रम के मुताबिक लेंगे. इस दौरान विपक्ष के अन्य सांसदों ने भी मणिपुर को लेकर दिए गए स्थगन प्रस्ताव पर तुरंत चर्चा की मांग की. जिसके बाद पूरे सदन में हंगामा शुरू हो गया. इसी नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.
खरगे बोले- मणिपुर में इंसानियत की हुई मौत
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन से पहल ट्विटर पर भी मणिपुर हिंसा को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "मणिपुर में इंसानियत मर गई है. मोदी सरकार और बीजेपी ने राज्य के नाजुक सामाजिक ताने-बाने को नष्ट करके लोकतंत्र और कानून के शासन को भीड़तंत्र में बदल दिया है. नरेंद्र मोदी जी, भारत आपकी चुप्पी को कभी माफ नहीं करेगा. अगर आपकी सरकार में जरा सी भी शर्म बाकी है तो आपको संसद में मणिपुर के बारे में बोलना चाहिए. साथ ही केंद्र और राज्य दोनों में अपनी दोहरी नाकामी के लिए दूसरों को दोष दिए बिना, देश को बताना चाहिए कि क्या हुआ. आपने अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी छोड़ दी है. संकट की इस घड़ी में हम मणिपुर के लोगों के साथ खड़े हैं."
ये भी पढ़ें - 'महिलाओं को सामान की तरह इस्तेमाल किया, सरकार एक्शन नहीं लेगी तो हम लेंगे', SC का स्वत: संज्ञान, राज्य से रिपोर्ट तलब