अब पुलिस नहीं मणिपुर वायरल वीडियो की सीबीआई करेगी जांच, जानिए किन धाराओं में दर्ज की एफआईआर
मणिपुर का जो वीडियो वायरल हुआ था वह तीन-चार मई के बीच का बताया जाता है. इस वीडियो में एक भीड़ एक महिला को निर्वस्त्र करके कहीं लेकर जा रही थी. ऐसा बताया जाता है कि वह महिलाएं कुकी समुदाय की हैं.
![अब पुलिस नहीं मणिपुर वायरल वीडियो की सीबीआई करेगी जांच, जानिए किन धाराओं में दर्ज की एफआईआर Manipur viral video case Central Bureau of Investigation registers FIR takeover case form police अब पुलिस नहीं मणिपुर वायरल वीडियो की सीबीआई करेगी जांच, जानिए किन धाराओं में दर्ज की एफआईआर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/29/5e2f0e4d0022ee089cba75d062dd9d221690612846251315_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Viral Video Case: मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र करके घुमाने और फिरे गैंगरेप के मामले की जांच अब सीबीआई ने टेक ओवर कर ली है. राज्य सरकार ने बीते दिनों इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी. बीते तीन महीने से नस्लीय हिंसा की आग से झुलस रहे मणिपुर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोगों को आक्रोश से भर दिया.
अब सीबीआई ने गृहमंत्रालय के निर्देश पर मणिपुर पुलिस से जांच टेक-ओवर करते हुए एक नई एफआईआर रजिस्टर की है. इस एफआईआर में धारा 153A, 398, 427, 436, 448, 302, 354 और 364 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कब हुई थी महिला को निर्वस्त्र करने की घटना?
महिला को निर्वस्त्र करने की यह घटना 4 मई को हुई थी. घटना के दो महीने बाद 19 जुलाई को इसका वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज कर 20 जुलाई को पहली गिरफ्तारी की थी. इस मामले में अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार किये गये थे.
पुलिस ने खबर लिखे जाने तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. शक है कि वीडियो उसी के मोबाइल से बना. मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया था. अब मणिपुर में दो महिलाओं के साथ सेक्सुअल असॉल्ट और हिंसा के मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
मणिपुर में हो रहे हिंसा के मामलों की जांच सीबीआई पहले ही कर रही थी. इसके लिए सीबीआई ने इन मामलों में लोगों को पहले ही हिरासत में ले लिया था. लेकिन अब महिलाओं के साथ हुए अत्याचार, दुर्व्यहार और गैंगरेप के इस मामले की जांच भी उसके नियंत्रण में आ गई है. सूत्रों की माने तो केंद्रीय एजेंसी अब इस मामले में अब तक गिरफ्तार हुए लोगों से पूछताछ करेगी और दोषियों को सजा दिलाने का काम करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)