Manipur Women Viral Video: जातीय हिंसा प्रभावित राज्य मणिपुर में दो महिलाओं को बगैर कपड़ों के परेड कराने का वीडियो सामने आने के बाद से ही लोगों में गुस्सा भरा हुआ है. राजनेताओं से लेकर अभिनेताओं तक सभी ने इसकी निंदा कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. अब इस मामले को लेकर नग्न घुमाई गई महिलाओं में से एक की मां का बयान सामने आया है. 


पीड़िता की मां ने एनडीटीवी को बताया, "मेरे परिवार के अब कभी भी गांव लौटने की कोई संभावना नहीं है. हमारे घर जला दिए गए हैं, हमारे खेत नष्ट हो गए हैं." महिला की मां गहरे सदमे में हैं और कुछ मिनट से ज्यादा कुछ नहीं बोल पाती हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, "मणिपुर सरकार ने हिंसा को रोकने या लोगों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं."


पति और बेटे को खो चुकी हैं पीड़िता की मां 


पीड़िता की मां इस हिंसा में अपने पति और बेटे को खो चुकी हैं. अपनी बेटी का पूरे गांव के सामने यौन उत्पीड़न होते हुए देख चुकी हैं. उनके पति और बेटे को भीड़ ने मार डाला. इसके बाद उनकी बेटी को 4 मई को सभी के सामने निर्वस्त्र किया गया. गांव में घुमाया गया और उसके साथ छेड़छाड़ की गई. 


पीड़िता की मां का छलका दर्द 


महिला ने कहा, "मैंने अपना सबसे छोटा बेटा खो दिया है, जो मेरी पूरी उम्मीद था. मेरा सपना था कि एक बार वह 12वीं कक्षा पूरी कर लेगा और कुछ काम करेगा. मेरे पति भी नहीं रहे. बड़े बेटे के पास नौकरी नहीं है. अपने परिवार के भविष्य के बारे में सोचती हूं तो डर लगता है. मैं असहाय महसूस करती हूं."


घटना के 2 महीने बाद सामने आया मामला


वहीं, पीड़िताओं में से एक महिला ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आरोप लगाया है कि नग्न परेड कराने वाली महिलाओं को "पुलिस ने भीड़ के पास छोड़ दिया था". पुलिस के मुताबिक, एफआईआर (FIR) 15 दिन बाद दर्ज की गई थी, लेकिन पहली गिरफ्तारी गुरुवार (20 जुलाई) को की गई, जब इस भयावह घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 


ये भी पढ़ें: 


'महिलाओं के खिलाफ अपराध में राजस्थान नंबर-1', राजेंद्र गुढ़ा पर बीजेपी बोली- आवाज उठाने पर अपने मंत्री को कर दिया बर्खास्त