INDIA गठबंधन का अहम फैसला, अगले हफ्ते मणिपुर जा सकते हैं विपक्षी दलों के नेता
Manipur Violence: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच विपक्षी गठबंधन इंडिया के नेता राज्य के दौरे पर जा सकते हैं.
Manipur Violence: मणिपुर में हिंसा के बीच बुधवार (19 जुलाई) को दो महिलाओं से बर्बरता का एक वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो ने कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं और विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इसी बीच सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के नेता अगले हफ्ते के अंत में मणिपुर जा सकते हैं. सोमवार सुबह (24 जुलाई) संसद में विपक्षी दलों की बैठक में तारीख पर आखिरी फैसला लिया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मणिपुर जाने का संकेत दे चुकी हैं. तृणमूल कांग्रेस (TMC) की चीफ बनर्जी ने गुरुवार (20 जुलाई) को बताया था कि वो राज्य का दौरा करने को लेकर अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत कर रही हैं.
सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने शुक्रवार (21 जुलाई) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से भी मणिपुर जाने को लेकर बात की.
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में कौन-कौन सी पार्टियां है?
विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया में कांग्रेस, टीएमसी, आप, जेडीयू, शरद पवार की एनसीपी, पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे की शिवसेना, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की डीएमके, लेफ्ट, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की जेएमएम और आरजेडी सहित 26 दल हैं.
चार लोग हुए गिरफ्तार
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनकी परेड कराने का वीडियो बुधवार को सामने आया. पुलिस के मुताबिक, ये मामला 4 मई का है. घटना के सिलसिले में चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने अरेस्ट किए गए चार लोगों में से एक के बारे में कहा कि वह बी. फाइनोम गांव में हुई घटना में शामिल भीड़ का हिस्सा था. उसे वीडियो में पीड़ित महिलाओं में से एक को घसीटते हुए देखा जा सकता है.
पुलिस ने आगे बताया कि इस व्यक्ति को थाउबल जिले से गिरफ्तार किया गया है और उसकी पहचान 32 वर्षीय हुईरेम हेरादास सिंह के रूप में हुई है. वहीं राज्य और केंद्र सरकार कह रही है कि मामले में दोषिय़ों को बख्सा नहीं जाएगा.
मणिपुर में हिंसा कब शुरू हुई?
मणिपुर में अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर मेइती समुदाय ने तीन मई को ट्राइबल सॉलिडारिटी मार्च निकाला था, लेकिन इस दौरान राज्य में हिंसा भड़क गई. इसके बाद से इसमें 150 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है तो कई लोग घायल हुए हैं.
राज्य में मेइती समुदाय की आबादी करीब 53 प्रतिशत है. वहीं, नगा और कुकी समुदाय के आदिवासियों की आबादी 40 प्रतिशत है.