Gopal Rai On Manish Sisodia-Satyendra Jain Resign: सुप्रीम कोर्ट से झटका लगने के बाद मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सिसोदिया के साथ सत्येंद्र जैन ने भी अपना इस्तीफा भेज दिया है. उनके इस्तीफे को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वीकार भी कर लिया है. गौरतलब है कि दिल्ली के कथित शराब घोटाले में सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) को मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था.


दिल्ली सरकार में सिसोदिया सबसे प्रभावशाली मंत्री थे. शिक्षा, वित्त, योजना, भूमि और भवन, सेवाएं, पर्यटन, कला-संस्कृति और भाषा, जागरूकता, श्रम और रोजगार, लोक निर्माण विभाग के अलावा स्वास्थ्य, उद्योग, बिजली, गृह, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण व जल विभाग सहित राज्य सरकार के सभी बड़े मंत्रालय उन्हीं के पास थे. सत्येंद्र जैन के जेल जाने पर उनके विभागों का अतिरिक्त कार्यभार भी सिसोदिया के कंधों पर था. 


इस्तीफे पर गोपाल राय की टिप्पणी


मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे पर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, "केंद्र सरकार की ऐसी मंशा है कि दिल्ली सरकार के कार्यों को रोका जाए. जिस तरह से राजनीतिक बदले की भावना से ये कार्रवाई की गईं उसका सबसे बड़ा लक्ष्य दिल्ली सरकार के कार्यों को रोकना था. दिल्ली का काम ना रुके उसको देखते हुए ये इस्तीफे हुए हैं. सरकार का काम सुचारु रूप से आगे किया जा सके." 


सत्येंद्र जैन ने अब इस्तीफा क्यों दिया?


सत्येंद्र जैन ने पहले इस्तीफा क्यों नहीं दिया? इस सवाल के जवाब में गोपाल राय ने कहा, "सत्येंद्र जैन के काम को मनीष सिसोदिया संचालित कर रहे थे. अब बदले की भावना से सिसोदिया पर कार्रवाई की गई तो जनता का काम प्रभावित ना हो, इसके लिए इस्तीफा लिया गया है." 


इस्तीफा से छवि सुधारने की कोशिश?


छवि सुधारने की कोशिश तो नहीं? इस सवाल पर गोपाल राय ने कहा, "आरोप तो निराधार हैं. ये आरोप राजनीतिक द्वैष पर लगे हैं. अडानी पर भी आरोप लगे हैं उनको एक नोटिस तक नहीं गया. मोदी जी का दोस्त होगा तो कोई कार्रवाई नहीं होगी और यदि राजनीतिक विरोधी होगी तो उसे फंसा दिया जाएगा." 


गिरफ्तारी को साजिश बताया


इससे पहले मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर गोपाल राय ने मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला था. उन्होंने कहा था, "CBI को बेवजह रिमांड चाहिए थी. जब-जब मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया गया, वो हमेशा आए हैं. अब CBI को 5 दिन किस लिए चाहिए. सीबीआई के पास इसके लिए कोई जवाब नहीं है." उन्होंने आगे कहा था, "सिसोदिया को गंदी राजनीति के तहत शिकार बनाया गया है."


ये भी पढ़ें-Delhi Politics: मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का मंत्री पद से क्यों हुआ इस्तीफा? AAP ने बताया, बीजेपी ने अब की ये मांग | 5 बड़ी बातें