Delhi Excise Policy Scam, Manish Sisodia Arrest: दिल्ली के कथित शराब नीति घोटाला मामले की जांच में सहयोग न करने पर रविवार (26 फरवरी) को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 'आप' (AAP) पर हमला बोला.
प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, ''पूरे विश्व का कोई ऐसा शिक्षा मंत्री नहीं होगा जो शराब घोटाले में जेल गया है. जांच एजेंसी इमोशन पर काम नहीं करती, तकनीकी पहलू पर जांच करती है. शराब मंत्री मनीष सिसोदिया जी ने शराब का घोटाला किया. मनीष सिसोदिया जी ने कमीशन के चक्कर में घोटाला किया. शराब घोटाले में कमीशनखोरी की बदबू आ रही है.''
'आधा कमीशन केजरीवाल जी लेते थे'
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने आगे आम आदमी पार्टी को घेरते हुए आगे कहा, ''शराब के ठेके मोहल्लों में खोले गए थे. ज्यादा से ज्यादा शराब की दुकानें खोली गईं. हमने बार-बार मनीष सिसोदिया से सवाल पूछे. 'आप' और केजरीवाल ने आबकारी नीति को लेकर कभी तकनीकी पहलू नहीं बताया. आधा कमीशन केजरीवाल जी लेते थे. बतौर शराब मंत्री मनीष जी ने दिल्ली को शराब में डुबो दिया. शराब के कोई भी तकनीकी सवाल का जवाब नहीं दिया.''
'अरविंद केजरीवाल जी कहते थे मोहल्ला...'
संबित पात्रा ने कहा, ''अरविंद केजरीवाल जी कहते थे- हम मोहल्ले-मोहल्ले जाएंगे, वहां पर मोहल्ला पार्लियामेंट करेंगे. वहां सदन में पूछेंगे महिलाओं से कि आप क्या चाहती हैं. मोहल्ले में शराब की दुकान बंद होनी चाहिए या खुलनी चाहिए. बहुत शराब के ठेके खुल रहे हैं मोहल्लों में, ये शराब के ठेके अगर महिलाएं कहेंगी बंद होने चाहिए तो हम बंद कर देंगे.''
पात्रा ने कहा कि यह वीडियो प्रचलन में है, हर कोई इसे जानता है, देख चुका केजरीवाल के इस वीडियो को. वहीं अरविंद केजरीवाल जब चुनाव जीतकर आते हैं तो ठीक उससे उलट कितनी कॉलोनियों में अधिक से अधिक शराब की दुकानें खोली जा सकें, स्कूलों के पास कैसे शराब की दुकानें खोली जा सकें, हमारे धार्मिक स्थलों के पास कैसे शराब की दुकान खोली जा सके, इसका पूरा का पूरा एक षडयंत्र किया. केवल और केवल भ्रष्टाचार और कमीशन के लिए.''
बीजेपी प्रवक्ता ने कहा, ''हमने बार-बार शराब मंत्री, आबकारी मंत्री मनीष सिसोदिया जी से कुछ सवाल पूछे थे. अरविंद केजरीवाल जी खुद एक ब्यूरोक्रेट रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जी को टेक्निकल प्रश्नों के उत्तर देने भली भांति आते हैं लेकिन मैं आपसे पूछता हूं, लगभग एक साल का समय गुजर गया, क्या अरविंद केजरीवाल जी ने या उनकी टीम में से किसी एक व्यक्ति ने, एक्साइज पॉलिसी को लेकर कोई टेक्निकल प्रेस कॉन्फ्रेंस किया?''
उन्होंने कहा, ''हमने सवाल पूछा था कि आखिर आपकी जो एक्साइज पॉलिसी थी, जो शराब नीति थी, ये इतनी अच्छी पॉलिसी थी, जिसके विषय में आप बोलते थक नहीं रहे थे कि इतने करोड़ों का हमें फायदा होगा, आखिर आपको वो आनन-फानन में वापस क्यों लेनी पड़ी? एक कारण आपने नहीं दिया.''
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर CM केजरीवाल यह बोले
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को ‘गंदी राजनीति’ बताया. उन्होंने सिसोदिया को बेकसूर करार दिया. सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ''मनीष बेकसूर हैं. उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ में आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इससे हमारे हौंसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मजबूत होगा.''
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों ने कहा कि सिसोदिया को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया क्योंकि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे. दूसरे दौर की पूछताछ के लिए सिसोदिया 11 बजकर 15 मिनट पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे. सीबीआई ने पहली बार उनसे पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की थी. वह सीबीआई की एफआईआर में सिसोदिया आरोपी नंबर-1 हैं.