Manish Sisodia Arrest: मनीष सिसोदिया से एक बार फिर सीबीआई ने नए सिरे से पूछताछ शुरू की है. ये पहली बार है जब गिरफ्तारी के बाद सिसोदिया से पूछताछ की जा रही है. सीबीआई ने सिसोदिया के लिए एक लंबी सवालों की फेहरिस्त तैयार की है.
सूत्रों के मुताबिक एक बार फिर से नए सिरे से पूछताछ शुरू की गई है. जिन सवालों के जवाब वो देने से बच रहे थे वो ही सवाल फिर से पूछे जाएंगे.
रविवार को किया गया था गिरफ्तार
दिल्ली शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) को गिरफ्तार किया था. रविवार को करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद उनकी गिरफ्तारी की गई थी. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था. सोमवार को सिसोदिया को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 5 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया था.
इसके पहले सीबीआई ने रविवार को डिप्टी सीएम सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. दिन भर लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई ने गिरफ्तारी के लिए पूछताछ में सहयोग नहीं करने को वजह बताया था.
क्या है शराब नीति मामला?
दिल्ली शराब नीति मामले में जुलाई, 2022 में दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को एक रिपोर्ट सौंपी, जिसमें सिसोदिया पर कमीशन लेकर शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था. रिपोर्ट में दिल्ली की नई शराब नीति के चलते राज्य के खजाने को भारी नुकसान की बात कही गई थी.
रिपोर्ट पर जमकर राजनीतिक हंगामा मचा और आखिरकार सीएम केजरीवाल ने शराब नीति को वापस लेने का एलान कर दिया. हालांकि, केजरीवाल ने शराब नीति में किसी तरह का घोटाला न होने की बात कही थी.
यह भी पढ़ें