Manish Sisodia Arrested: IAS अफसर ने लिया था डिप्टी CM सिसोदिया का नाम, इसके बाद हुई गिरफ्तारी
Manish Sisodia Arrest: बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग के एक आईएएस अधिकारी ने पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया का नाम लिया था.
![Manish Sisodia Arrested: IAS अफसर ने लिया था डिप्टी CM सिसोदिया का नाम, इसके बाद हुई गिरफ्तारी Manish Sisodia Arrested An IAS of Excise Department takes Delhi Deputy CM Name During Interrogation Manish Sisodia Arrested: IAS अफसर ने लिया था डिप्टी CM सिसोदिया का नाम, इसके बाद हुई गिरफ्तारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/d83704048ade0a91e1c7ad430d5d441c1677421552131330_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Excise Policy Scam, Manish Sisodia Arrested: दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में, जांच में सहयोग न करने पर मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रविवार (26 फरवरी) को गिरफ्तार कर लिया गया. सीबीआई ने अपने बयान में यह जानकारी दी. सूत्रों से पता चला है कि आबकारी विभाग के एक आईएएस अधिकारी ने पूछताछ के दौरान मनीष सिसोदिया नाम लिया था. इसके बाद सिसोदिया की गिरफ्तारी हुई. इससे पहले उनसे करीब आठ घंटे की पूछताछ की गई थी.
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि आईएएस अधिकारी ने पूछताछ में कहा कि मनीष सिसोदिया ने ऐसी शराब नीति बनाई थी, जिससे सरकार को नुकसान और कारोबारियों को लाभ पहुंचे. आबकारी अधिकारी के बयान के आधार पर सीबीआई ने सिसोदिया से पूछताछ की.
बताया जा रहा है कि सिसोदिया और आईएएस अधिकारी को आमने-सामने बैठाकर भी पूछताछ की गई. इस दौरान दिल्ली के डिप्टी सीएम कथित तौर पर कई सवालों से बचते नजर आए. इसके बाद जांच में सहयोग न करने के चलते सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया. सोमवार (27 फरवरी) को सिसोदिया की कोर्ट में पेशी हो सकती है.
AAP ने बताया 'लोकतंत्र के लिए काला दिन'
आम आदमी पार्टी मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी को तानाशाही की पराकाष्ठा और ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’ बताया. पार्टी ने कहा कि बीजेपी ने ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ के कारण गिरफ्तारी की और कहा कि भगवान इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफ नहीं करेंगे.
‘आप’ सांसद संजय सिंह ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सिसोदिया की गिरफ्तारी तानाशाही की इंतेहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार करके अच्छा नहीं किया. मोदी जी, भगवान भी आपको माफ नही करेगा. मोदी जी एक दिन आपकी तानाशाही का अंत जरूर होगा.’’ वहीं, ‘आप’ के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, ‘‘लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है. कई बच्चों का भविष्य संवारने वाले दुनिया के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी की सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.’’
आतिशी बोलीं- बीजेपी अपनी कब्र खोद रही
‘आप’ की प्रवक्ता और विधायक आतिशी ने कहा कि सिसोदिया को पार्टी और उसके नेता अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता के कारण गिरफ्तार किया गया है. आतिशी ने कहा, ‘‘एक साल की जांच के बाद, सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय की जांच, 500 अधिकारी यह साबित नहीं कर सके कि उन्होंने एक रुपये का भी भ्रष्टाचार किया है. आज की गई गिरफ्तारी ‘आप’ की बढ़ती लोकप्रियता से संबंधित है.’’
'एक रुपये का भ्रष्टाचार भी साबित नहीं होगा'
आतिशी ने कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर बीजेपी अपनी कब्र खोद रही है. आम आदमी पार्टी की वजह से इतिहास से बीजेपी का नाम हमेशा के लिए मिट जाएगा. सिसोदिया देश के भावी शिक्षा मंत्री बनेंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इतिहास ने देखा है. वे एक मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करेंगे, 1000 और मनीष सिसोदिया ‘आप’ और देशभर में सामने आ जायेंगे. मैं बीजेपी को चुनौती देती हूं कि जब भी यह मामला अदालत में जाएगा, वे एक रुपये का भ्रष्टाचार भी साबित नहीं कर पाएंगे.’’
अधिकारियों ने बताया कि लगभग आठ घंटे की पूछताछ के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उनके जवाब संतोषजनक नहीं थे. सीबीआई की एफआईआर में आरोपी संख्या एक के रूप में दर्ज सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)