Manish Sisodia Bail Highlights: मनीष सिसोदिया को जमानत, घर पर बंटने लगी मिठाइयां, अखिलेश यादव ने कही ये बात
Manish Sisodia Bail Plea Hearing Updates: दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया पिछले 16 महीने से जेल में बंद हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मंत्री पद से भी इस्तीफा दिया था.
LIVE
![Manish Sisodia Bail Highlights: मनीष सिसोदिया को जमानत, घर पर बंटने लगी मिठाइयां, अखिलेश यादव ने कही ये बात Manish Sisodia Bail Highlights: मनीष सिसोदिया को जमानत, घर पर बंटने लगी मिठाइयां, अखिलेश यादव ने कही ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/209f6ca35e24203f2dc79cf992880d981723179354385837_original.png)
Background
Manish Sisodia Bail News: आम आदमी पार्टी (आप) नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया के लिए शुक्रवार (9 अगस्त) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली. दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए मनीष सिसोदिया को अदालत से जमानत मिल गई है. शराब नीति मामले में हुए कथित घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार व मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में मनीष सिसोदिया की जमानत याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है.
न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति के. वी. विश्वनाथन की पीठ ने फैसला सुनाया. पीठ ने छह अगस्त को सिसोदिया की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. सिसोदिया को रद्द की जा चुकी दिल्ली शराब नीति 2021-22 के निर्माण व कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं में संलिप्तता के लिए 26 फरवरी, 2023 को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था. कुछ दिनों बाद उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया.
अदालत ने सिसोदिया को जमानत देते हुए उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करने, गवाहों को प्रभावित नहीं करने, जांच अधिकारी को रिपोर्ट करने की शर्तों पर जमानत दी है. सिसोदिया पिछले 16 महीनों से जेल में बंद हैं. मगर अब अदालत के फैसले के बाद वह बाहर आ सकेंगे. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जून से ही इस केस में तिहाड़ जेल में बंद हैं. सत्येंद्र जैन भी फिलहाल जेल में ही हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह बेल पर बाहर हैं.
आम आदमी पार्टी अपना पक्ष रखते हुए लगातार ये कहते आई है कि उसके नेताओं ने कोई घोटाला नहीं किया है, बल्कि बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार उन्हें फंसाने का प्रयास कर रही है. हालांकि, बीजेपी इन आरोपों से इनकार करती रही है. मनीष सिसोदिया की जमानत को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई से जुड़े सभी अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.
Manish Sisodia News: केजरीवाल को भी मिल सके न्याय- अखिलेश यादव
सुप्रीम कोर्ट द्वारा आप नेता मनीष सिसोदिया को जमानत दिए जाने पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि सभी को न्याय मिलेगा, खासकर आप नेता अरविंद केजरीवाल को, जो अभी भी जेल में हैं."
Manish Sisodia News: सिसोदिया के घर बांटी गई मिठाइयां
दिल्ली शराब नीति मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आप नेता मनीष सिसोदिया के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं.
#WATCH | Delhi: Sweets being distributed at the residence of AAP leader Manish Sisodia after the Supreme Court granted him bail in the Delhi excise policy case
— ANI (@ANI) August 9, 2024
(Source: Manish Sisodia's team) pic.twitter.com/hLryX0nDHy
Manish Sisodia Bail Decision: सिसोदिया की जमानत, दिल्ली की जनता की जीत- आतिशी
मनीष सिसोदिया की जमानत पर आप नेता आतिशी ने कहा, "17 महीने तक जेल में रहने के बाद आज मनीष सिसोदिया को जमानत मिल गई है. ये सत्य की जीत है. उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया. उन्होंने दिल्ली के बच्चों को उज्ज्वल भविष्य दिया. आज हम खुश हैं और अब इंतजार कर रहे हैं कि इसी तरह दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जेल से बाहर आएंगे. ये दिल्ली की जनता की जीत है."
Manish Sisodia Bail News: मनीष सिसोदिया बरी नहीं हुए- बीजेपी
मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने पर बीजेपी का पहला रिएक्शन सामने आ गया है. बीजेपी नेता दुष्यंत गौतम ने कहा है कि कोर्ट ने जमानत दी है, बरी नहीं हुए हैं. वे आज भी गुनहगार हैं. इतना ज्यादा उत्साहित होने की जरूरत नहीं है. जमानत शर्तों पर दी गई है, उसका निर्वहन करते रहिए और देखिते रहिए कि आगे क्या क्या होता है. कोर्ट को गुमराह करने की जरूरत नहीं है.
Manish Sisodia Bail News: बीजेपी के ईडी के दुरुपयोग का पता चलता है- कांग्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)