AAP On Manish Sisodia Bail: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से बेल नहीं मिलने पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि हम दूसरे कानूनी विकल्प देख रहे हैं. दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा, ''जब सुप्रीम कोर्ट में मनीष सिसोदिया का बेल का मामला सुना जा रहा था. कोर्ट ने बार-बार ईडी से यही पूछा कि मनी ट्रेल कहां है? अगर नहीं है तो मनी लांड्रिंग का केस कैसे बनता है?''


आप नेता आतिशी ने कहा, ''सुनवाई के दौरान कोर्ट की तरफ से ये भी कहा गया कि अप्रूवर जान बचाने के लिये कुछ भी बोल सकता है. इस पर भरोसा कैसे किया जाए. इस सब के बावजूद कोर्ट ने आज विपरीत ऑर्डर दिए हैं.''


उन्होंने आगे कहा, ''मनीष सिसोदिया को बेल नहीं मिल पाई. कोर्ट का जो पूरा ऑर्डर आया है उसे हम देखेंगे और उसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई करेंगे. हम आज कोर्ट के ऑर्डर से सहमत नहीं है.''






आतिशी ने क्या कहा?
आतिशी ने कहा, ''आज तक 1 रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है और ना ही कोई किसी तरह का सुबूत मिलने वाला है क्योंकि जब भ्रष्टाचार हुआ ही नहीं तो कहां से आयेगा. हम आगे भी लड़ते रहेंगे. पूरा देश देख रहा है कि बीजेपी किस तरह एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को रोकने की लगातार कोशिश कर रही है. ये बीजपी का अहंकार है जिसका जवाब जनता देगी.''


मनीष सिसोदिया को कब गिरफ्तार किया गया था?
सिसोदिया कोॉ सीबीआई ने 26 फरवरी को दिल्ली शराब नीति केस में गिरफ्तार किया था. इसके ईडी ने उनसे तिहाड़ जेल में पूछताछ करने के बाद नौ मार्च को सीबीआई की एफआईआर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरेस्ट किया. 


ये भी पढ़ें- SC का फैसला आने के बाद AAP पर मनोज तिवारी का हमला, कहा- 'पार्टी का शीर्ष कुनबा भ्रष्टाचार में लिप्त, जल्द होंगे गिरफ्तार'