Manish Sisodia Slams Manoj Tiwari: दिल्ली नगर निगम चुनाव की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर दिए गए बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) के बयान पर बवाल मच गया है. दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) ने मनोज तिवारी के बयान की आलोचना करते हुए कहा कि बीजेपी (BJP) बौखला गयी है. साज़िशों से ऊपर उठकर अब हत्या के मंसूबे बनाने लगी है. बीजेपी नेता पहले गाली-गलौज करते रहे लेकिन बात नहीं बनी तो अब मारने की धमकी दे रहे हैं.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि मनोज तिवारी ने जिस भाषा में बात की है, वो जान से मारने की एक खुली धमकी है. मनोज तिवारी कहने के लिये कह रहे हैं कि कोई हमला करने वाला है, लेकिन उनको ये सब कैसे पता. आज हम चुनाव आयोग को शिकायत देने जाएंगे. पुलिस में भी शिकायत करेंगे. मनोज तिवारी की गिरफ़्तारी की मांग करेंगे.
सिसोदिया ने की कार्रवाई की मांग
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने आगे कहा, 'मनोज तिवारी ने चुनाव से पहले केजरीवाल को बहुत नीचा दिखाने की कोशिश की. मनोज तिवारी ने हमारे मुख्यमंत्री को खुली धमकी दी है. बीजेपी अब हत्या की कोशिश में आ गयी है. उनका (मनोज तिवारी) कहना है कोई हत्या भी कर सकता है, उनको कैसे पता कौन हत्या करेगा?' सिसोदिया ने उसकी जांच की मांग करते हुए कहा कि मनोज तिवारी को गिरफ्तार किया जाए. जो भी इनमें उनके साथ है सबके खिलाफ करवाई की जाए. अरविंद केजरीवाल देश में लोकप्रिय नेता हैं.
मनोज तिवारी ने क्या कहा था?
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने एमसीडी चुनाव की तैयारियों के बीच गुरुवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लेकर एक बयान दिया. इसमें मनोज तिवारी ने कहा, "कोई भी दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पीट सकता है. कोई भी सीएम केजरीवाल की आंख फोड़ और पैर तोड़ सकता है. वह देश के गृह मंत्री से उनको सुरक्षा देने की की मांग करते हैं, क्योंकि लोग उन्हें कहीं भी पीट देंगे." तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को अपने कर्माों की सजा को मिलनी ही है. चार दिन पहले ही मटियाला से उनके विधायक गुलाब सिंह को भी लोगों ने पीटा है.
इसे भी पढ़ेंः-