नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की अनुपस्थिति में उप-मुख्यमंत्री उनके विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. सत्येंद्र जैन के सभी विभाग की जिम्मेदारी मनीष सिसोदिया को सौंप दी गई है. दरअसल, दिल्ली के सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनको तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका अभी तक दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है. बुधवार शाम आई कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव निकले.


पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक में सत्येंद्र जैन शामिल हुए थे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ भी वह लगातार कई बैठकों में शामिल हुए हैं. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ भी वह कई बैठकों में शरीक हुए हैं.


आम आदमी पार्टी के 4 विधायक पॉजिटिव
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अभी तक आम आदमी पार्टी के दिल्ली में चार विधायक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. बुधवार को ही कालकाजी से विधायक आतिशी की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हालांकि आतिशी हल्के लक्षणों के साथ अपने घर पर ही हैं. करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.


सत्येंद्र जैन को पूर्वी दिल्ली स्थित राजीव गांधी सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां डॉक्टरों ने कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जताई थी. जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री का कोरोना टेस्ट किया गया. मंगलवार को किया गया यह टेस्ट नेगेटिव निकला. लेकिन बुधवार को दोबारा किए गए कोरोना टेस्ट में सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.


ये भी पढ़ें-