Manish Sisodia In Tihar Jail: कथित शराब घोटाला मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया इन दिनों तिहाड़ जेल में बंद हैं. आम आदमी पार्टी का दावा है कि सिसोदिया को तिहाड़ में जेल नंबर-1 में खूंखार कैदियों के साथ रखा गया है. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सिसोदिया की सुरक्षा को चिंता जाहिर की है. आप के इन आरोपों पर अब तिहाड़ जेल प्रशासन ने सफाई दी है.
जेल प्रशासन का कहना है कि जेल में उनको रखने को लेकर लगाए गए आरोप निराधार हैं. तिहाड़ जेल प्रशासन के मुताबिक, मनीष सिसोदिया को उनकी सुरक्षा के मद्देनजर अलग वॉर्ड दिया गया है. जेल प्रशासन ने कहा, "जेल नंबर-1 में कम कैदी होने के कारण मनीष सिसोदिया को वहां रखा गया है. सिसोदिया के साथ बंद कोई भी कैदी गैंगस्टर नहीं हैं और जेल में उनका व्यवहार अच्छा है."
'नियम के हिसाब से हुई व्यवस्था'
तिहाड़ जेल प्रशासन ने आगे कहा, "एक अलग सेल होने के कारण मनीष सिसोदिया ध्यान लगाने जैसे दूसरे काम बिना किसी डिस्टर्बेंस के कर सकते है." जेल प्रशासन ने कहा, "सभी व्यवस्थाएं जेल के नियम के हिसाब से की गई हैं, जिससे सिसोदिया की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके." इससे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तिहाड़ जेल में सिसोदिया की जान को खतरा बताया था.
AAP ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "क्या मनीष सिसोदिया की जेल में हत्या कराने का षड्यंत्र बीजेपी ने रचा है? इसी षड्यंत्र को तहत मनीष सिसोदिया को खूंखार अपराधियों के साथ जेल नंबर एक में रखा गया है." उन्होंने आगे कहा, "प्रधानमंत्री और बीजेपी राजनीतिक तौर पर AAP को नहीं हरा पाई तो हमारे नेताओं की हत्या का षड्यंत्र रचा है? क्या दिल्ली और एमसीडी की हार का बदला प्रधानमंत्री इस तरह से लेंगे?"
ये भी पढ़ें-तमिलनाडु बना बिहारी मजदूरों के लिए कब्रगाह, 10 लाख मजदूरों के लिए कैसे दुश्मन बन गई "भोजपुरी "