'मनीष सिसोदिया के पास BJP की रिकॉर्डिंग', AAP का दावा, केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल'
Kejriwal On Manish Sisodia Claim: दिल्ली में आबकारी नीति पर सीबीआई के चक्रव्यूह में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा बयान जारी कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी.
Delhi CM Aervind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के बीजेपी के ऑफर वाले दावे के बाद कहा है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सूत्रों ने कहा है कि मनीष सिसोदिया के पास BJP के कॉल की रिकॉर्डिंग है. कॉल के दौरान मनीष सिसोदिया ने BJP नेता की रिकॉर्डिंग की थी. जरूरत पड़ने पर इस कॉल रिकॉर्डिंग को जारी किया जा सकता है.
अरविंद केजरीवाल ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के छह घंटे पहले किए गए ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा इसका मतलब CBI ED रेड का शराब नीति और भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं? ये रेड केवल दिल्ली में “आप” की सरकार गिराने के लिए की गयीं? जैसे इन्होंने दूसरे राज्यों में किया है. इसके बाद केजरीवाल ने लिखा दिल्ली में ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है.
ये भी पढ़ें- Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के लिए सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, राहुल गांधी भी रहे मौजूद
दरअसल दिल्ली में आबकारी नीति पर सीबीआई के चक्रव्यूह में घिरे दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने एक बड़ा बयान जारी कर सियासी गलियारों में हलचल मचा दी थी. सिसोदिया ने ट्वीट के जरिए कहा है कि मेरे पास BJP का संदेश आया है- AAP तोड़कर BJP में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि मेरा BJP को जवाब ये है कि मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन, भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.
मनीष सिसोदिया ने आगे किहा कि मुझे CM कैंडिडेट बनाने के ऑफर पर BJP को मेरा संदेश- है कि अरविंद केजरीवाल जी मेरे राजनैतिक गुरू हैं, उनसे कभी गद्दारी नहीं करूंगा. मैं CM बनने नहीं आया. मेरा सपना- देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले, तभी तो भारत नंबर 1 देश बनेगा. पूरे देश में ये काम केजरीवाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में सत्ताधारी दल के नेताओं पर सुसाइड अटैक की चल रही थी तैयारी, रूस ने ISIS आतंकी को किया गिरफ्तार