(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CBI Raid: मनीष सिसोदिया के घर 14 घंटे से ज्यादा चली CBI रेड... बरामद हुए कई दस्तावेज-इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जांच के बाद होगी कार्रवाई
Delhi CBI Raid: सीबीआई ने अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सहित 15 आरोपियों के नाम शामिल किए हैं, जिनमें से दो आरोपियों की तलाश जारी है.
Manish Sisodia-CBI Raids: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास सहित दिल्ली-एनसीआर में 21 जगहों पर 19 अगस्त को सीबीआई की छापेमारी (CBI raid) चली. 14 घंटे से ज्यादा समय तक सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के घर पर तलाशी ली. बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच चल रही है.
सूत्रों ने छापेमारी को लेकर बताया कि बरामद किए गए सामान की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि छापेमारी के दौरान सीबीआई को दो आरोपी विजय नायर और दिनेश अरोड़ा नहीं मिले और न ही उनकी लोकेशन मिली. फिलहाल उनकी लोकेशन को ट्रैक किया जा रहा है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि दोनों विदेश भाग गए हैं.
14 घंटे से ज्यादा चली थी जांच
सीबीआई की टीम ने मनीष सिसोदिया के घर में 14 घंटे से ज्यादा देर तक तलाशी ली. इस दौरान कई दस्तावेज सीबीआई के हाथ लगे हैं. सीबीआई बैंक खातों से जुड़े दस्तावेज भी अपने साथ ले गई है. साथ ही उनका ईमेल डाला भी ले लिया गया है. इसके साथ ही उनकी कारों की भी तलाशी ली गई.
FIR में मनीष सिसोदिया सहित 15 नाम शामिल
एक अधिकारी ने बताया कि आबकारी नीति और उससे जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई ने अपनी एफआईआर में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सीएम मनीष सिसोदिया सहित 15 आरोपियों के नाम शामिल किए हैं.
मनीष सिसोदिया ने किया CBI का धन्यवाद
हालांकि, छापेमारी के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया शनिवार यानी को मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने सीबीआई की टीम का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई ने उनके घर में अच्छे ढंग से व्यवहार और जांच की. उन्होंने कहा कि कोई अपने घर में सीबीआई नहीं चाहता लेकिन मुझे उनका व्यवहार अच्छा लगा.
ये भी पढ़ें :
सीबीआई छापे पर बोले दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, 'कल अनचाहे मेहमानों के बीच फंस गया था'