नई दिल्ली: राउज एवेन्यू इलाके का सर्वोदय बाल विद्यालय राष्ट्रीय राजधानी में पहला ऐसा सरकारी स्कूल बन गया है जिसकी शानदार इमारत में कक्षाओं में प्रोजेक्टर के साथ ऑडियो-विजुअल टीचिंग संबंधी उपकरण हैं.


यह पहला अत्याधुनिक ‘मॉडल सरकारी स्कूल’ राजधानी में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षण संबंधी सभी सहायता उपकरणों, साफ और स्वच्छ वातावरण मुहैया कराने की दिल्ली सरकार की एक परियोजना का हिस्सा है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस स्कूल का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया.


सिसोदिया ने कहा, ‘‘अच्छा नेतृत्व बहुत जिम्मेदारी निभाता है. आइए, सरकारी स्कूलों के सुधार के साथ और अच्छे उदाहरण पेश करें. बच्चे शीर्ष स्तर की बुनियादी सुविधाओं का प्रयोग करते हुए पढ़ेंगे. सुविधा शिक्षा का केवल एक आधार है, यह इसका अंतिम लक्ष्य नहीं है. बुनियादी सुविधाओं से अधिक आवश्यक शिक्षा की गुणवत्ता है.’’ दिल्ली सरकार का ऐसे 54 मॉडल स्कूल बनाने का लक्ष्य है.