Oxygen Shortage In Delhi: केजरीवाल सरकार ने लिस्ट जारी कर बताया किस अस्पताल में बची है कितने देर के लिए ऑक्सीजन
दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है.
नई दिल्ली: कोरोना के कहर के बीच दिल्ली सरकार ने कहा है कि अस्पतालों में कुछ ही घंटों के लिए ऑक्सीजन बची हुई है. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अस्पतालों की लिस्ट जारी की है, जिनमें अगले कुछ घंटों में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की माँग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है. अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं पहुँची तो हाहाकार मच जाएगा.''
दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले 8 से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सिजन उपलब्ध है.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 20, 2021
हम एक हफ़्ते से दिल्ली को ऑक्सिजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की माँग कर रहे हैं जोकि केंद्र सरकार को करना है . अगर कल सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सिजन नहीं पहुँची तो हाहाकार मच जाएगा. pic.twitter.com/omO7RCTaCj
इससे ठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को केंद्र सरकार से अपील की कि दिल्ली को मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति की जाए और कहा कि कुछ अस्पतालों में कुछ घंटे में ऑक्सीजन खत्म होने वाली है.
प्रमुख सरकारी अस्पताल में बाकी ऑक्सीजन स्टॉक-
DDU हॉस्पिटल- 12 घन्टे
बुराड़ी हॉस्पिटल- 8 घन्टे
अंबेडकर हॉस्पिटल- 24 घन्टे
आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल- 10-12 घन्टे
दीप चंद बंधु हॉस्पिटल- 8 घन्टे
संजय गांधी हॉस्पिटल- 12 घन्टे
LNJP हॉस्पिटल- 12 घन्टे
बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल- 8-10 घन्टे
प्रमुख प्राइवेट अस्पताल में बाकी ऑक्सीजन स्टॉक-
बी एल कपूर- 8-10 घन्टे
बत्रा हॉस्पिटल- 8-9 घन्टे
वेंकटेश्वर हॉस्पिटल- 4 घन्टे
स्टीफेंस- 12-15 घन्टे
गंगाराम हॉस्पिटल- 16-18 घन्टे
होली फैमिली- 24 घन्टे
मैक्स पटपड़गंज- 8-10 घन्टे
बालाजी- 48 घन्टे
श्री अग्रसेन- 48 घन्टे
महाराजा अग्रसेन- 5 घन्टे
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने रविवार को कोरोना वायरस रोगियों के लिए ऑक्सीजन की कमी को ‘आपातकाल’ करार दिया था. केजरीवाल ने केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने के लिए कहा.
काफी संख्या में कोविड-19 से गंभीर रूप से पीड़ित रोगियों के अस्पतालों में भर्ती होने से ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. बता दें कि दिल्ली में सोमवार को 23,686 लोग संक्रमित हुए थे और 240 मरीजों की मौत हुई थी.