Delhi Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल पर केंद्र सरकार द्वारा उत्पाद शुल्क घटाने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसे कदम उठाने के बारे में सोच रही है, जिससे लोगों को और राहत मिल सके. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को ईंधन की कीमतों में 15 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती करनी चाहिए.
सिसोदिया ने कहा कि राज्यों के पास कम संसाधन हैं. यह पूछे जाने पर कि दिल्ली सरकार को अन्य राज्यों की तरह पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर वैट की दरें घटानी चाहिए या नहीं, सिसोदिया ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार साल में दुनिया भर में तेल की कीमतें कम हुई हैं, लेकिन देश में केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं होने दिया.
उन्होंने कहा कि विश्वभर में कम होती ईंधन की कीमतों पर केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क बढ़ाती रही. सिसोदिया ने कहा, “पिछले कुछ सालों में, उन्होंने ईंधन की कीमतों पर उत्पाद शुल्क 15 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 34 रुपये प्रति लीटर कर दिया जबकि पेट्रोल की कीमतें कम हो रही थीं. ईंधन की कीमतों में कुछ पैसे की कटौती करने के बाद वे राज्य सरकारों से वैट घटाने को कह रहे हैं. राज्यों के पास पहले ही कम संसाधन हैं.”
उन्होंने कहा, “हम इसका आकलन कर रहे हैं कि दिल्ली पर इसका क्या प्रभाव होगा और दिल्ली (सरकार) क्या कर सकती है. लेकिन मैं केंद्र सरकार से अनुरोध करता हूं कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कम से कम 15 रुपये प्रति लीटर की कमी की जाए जिससे जनता को राहत मिल सके.”
सीएम केजरीवाल ने मुफ्त राशन देने की मियाद बढ़ाई
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने मुफ्त राशन देने की अपनी योजना को छह महीने तक के लिए बढ़ा दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार ने मुफ्त राशन देने की अपनी योजना छह महीने के लिए यानी मई 2022 तक बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि महंगाई की वजह से लोगों का बजट काफी बिगड़ा हुआ है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “महंगाई बहुत ज्यादा हो गई है. आम आदमी को दो वक्त की रोटी भी मुश्किल हो रही है. कोरोना की वजह से कई बेरोजगार हो गए. प्रधानमंत्री जी, गरीबों को मुफ्त राशन देने की इस योजना को कृपया छह महीने और बढ़ाया जाए. दिल्ली सरकार अपनी मुफ्त राशन योजना छह महीने के लिए बढ़ा रही है.”